सीतापुर। परिषदीय विद्यालय के 1631 सहायक अध्यापकों को जल्द पदोन्नति मिलेगी। इसे लेकर जिले से सूची तैयार है। अब शासन ने शेड्यूल भी जारी कर दिया है। एक सप्ताह के अंदर यह कार्यवाही पूरी हो जाएगी।
गौरतलब है कि परिषदीय विद्यालय के शिक्षक काफी समय से प्रमोशन की मांग कर रहे थे। इसके लिए कई बार सूची बनी लेकिन कार्यवाही आगे नहीं बढ़ सकी। अब शीतकालीन अवकाश में यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। जिले से 1631 शिक्षकों को प्रमोशन मिलेगा। बीएसए ने यह कार्यवाही पूरी कर ली है।
प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक प्रधानाध्यापक बनेंगे। वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर प्रमोशन पाएंगे। इससे परिषदीय विद्यालयों में रिक्त प्रधानाध्यापक के पद भर जाएंगे। कार्यवाहक प्रधानाध्यापक का झंझट समाप्त हो जाएगा। छह जनवरी तक इन शिक्षकों को ऑनलाइन विद्यालय आवंटित किए जाएंगे।
जिले के अंदर व बाहर भी होंगे तबादले
जिले के अंदर व बाहर पारस्परिक स्थानांतरण प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। इस तबादले के तहत करीब 50 शिक्षकों का ट्रांसफर होगा। इन शिक्षकों की रिलीविंग व ज्वॉइनिंग 11 से 13 जनवरी के बीच होगी।
कर ली गई है तैयारियां
शिक्षकों के प्रमोशन को लेकर तैयारियां कर ली गई हैं। शासन के शेड्यूल के मुताबिक प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
-अखिलेश प्रताप सिंह, बीएसए
0 Comments