कासगंज। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्य में संसाधनों के उपलब्ध न होने तक पंजिकाओं के डिजिटलाइजेशन पर रोक लगाने की मांग की गई।
जिला संयोजक खूबेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि मध्याह्न भोजन पंजिका एवं छात्र उपस्थिति पंजिका को डिलिटलाइजेशन करने के आदेश जारी किए गए हैं, लेकिन जिले में अभी तक सभी परिषदीय विद्यालयों में टैबलेट उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। जिन स्कूलों में टैबलेट उपलब्ध हो गए हैं, वहां अभी तक सिम कार्ड नहीं दिए गए हैं। शिक्षकों को टैबलेट चलाने का प्रशिक्षण भी नहीं दिया गया है। ऐसी स्थिति में पंजिकाओं का डिजिटलाइजेशन संभव नहीं हैं। शिक्षको की सीयूजी सिम एवं डाटा की व्यवस्था कराने की जो मांग की जा रही है उसे पूरा किया जाए। जिन स्कूलों में अभी टेबलेट नहीं आए हैं पहले वहां उनकी उपलब्धता कराई जाए। संघर्ष समिति अध्यक्ष धनजंय लोधी ने कहा कि शिक्षक अपनी समस्याओं के निदान के लिए कई बार ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या का निदान नहीं किया जा रहा। शिक्षकों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जाए। संसाधनों के अभाव में पंजिकाओं का डिजिटलाइजेशन कराने के लिए अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है। शिक्षकों को कार्रवाई का भय दिखाया जा रहा है। इस दौरान राकेश राजपूत, जमीर आलम, अरविंद शर्मा, मंजू सोलंकी, होशियार सिंह आदि मौजूद रहे।
0 Comments