कानपुर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की फर्जी मेल आईडी से नौकरी पाने वाले सभी नौ शिक्षकों के खिलाफ जिला विद्यालय निरीक्षक की तहरीर पर कर्नलगंज पुलिस ने सोमवार रात रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
इन पर कूटरचित दस्तावेज तैयार करने समेत अन्य धाराओं में कार्रवाई की गई है। दो महिला शिक्षकों ने जॉइन भी कर लिया था। मामले के खुलासे के बाद आर्यकन्या इंटर कॉलेज गोविंदनगर में मार्च में जॉइन करने वाली रिक्षा पांडेय ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक ने इस प्रकरण से जुड़े सभी चयन पत्र को निरस्त कर दिया है। वहीं जांच में पता चला है कि इंटर कॉलेजों में शिक्षक भर्ती मामले में शातिरों ने निदेशालय से एक सितंबर को भेजे गए पत्र का इस्तेमाल कर फर्जीवाड़ा किया है। ब्यूरो