लखनऊ, । हाईकोर्ट के आदेश के बाद नियुक्ति की मांग को लेकर 69 हजार शिक्षक भर्ती के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के आवास का घेराव किया। अभ्यर्थियों ने नारेबाजी करते हुए हाईकोर्ट के आदेश का पालन किए जाने और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द नियुक्ति दिए जाने की मांग की।
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने बताया कि अभ्यर्थी ओबीसी और एससी वर्ग के मंत्रियों और नेताओं के आवास का घेराव कर रहे हैं, ताकि वह मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मामले का जल्द समाधान कराएं। हम सभी पिछले चार वर्षों से भटक रहे हैं। अब कोर्ट का फैसला आया है तो इसका पालन हो। उन्होंने बताया कि कोर्ट ने सरकार को तीन महीने के अंदर आरक्षण नियमों का पालन करते हुए नई सूची जारी करने का आदेश दिया ।
0 Comments