लखनऊ, शिक्षामित्र संघ के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन और प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा से मुलाकात की।
संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कराने एवं शिक्षामित्रों की समस्याओं का समाधान शीघ्र कराने का आग्रह किया। प्रतिनिधि मण्डल में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला, प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार, प्रदेश प्रदेश संगठन मंत्री श्रीराम द्विवेदी, प्रदेश मंत्री कौशल सिंह, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश महामंत्री आर के निगम मौजूद रहे।
इसके बाद शिक्षक एमएलसी मेरठ खंड श्रीचंद शर्मा के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने अधिकारियों से मुलाकात कर शिक्षामित्र के संबंध में चल रही प्रक्रिया का शासनादेश जल्द जारी करने का आग्रह किया।
0 Comments