लखनऊ। पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाही भर्ती के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए अगस्त में आयोजित लिखित परीक्षा की फाइनल आंसर की शनिवार को जारी कर दी। इसमें 25 प्रश्न निरस्त कर दिए गए हैं।
इनके अंकों का वितरण हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक व्यवस्था के जरिये होगा। इसके अलावा 29 प्रश्नों का एक से अधिक सही विकल्प होने पर सही जवाब देने वालों को अंक प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर फइनल आंसर की देख सकते हैं।
भर्ती बोर्ड के चेयरमैन व डीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि दस पालियों में 70 प्रश्नों को लेकर आई आपत्तियों को सही पाए जाने पर विचार किया गया। इनमें से 25 प्रश्नों को गलत पाए जाने पर निरस्त कर दिया गया है। इनके अंकों का वितरण हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक व्यवस्था के जरिये होगा।
वहीं, 16 प्रश्नों के विकल्पों में परिवर्तन किया गया है। बता दें कि बोर्ड ने बीते माह अभ्यर्थियों से आपत्तियां आमंत्रित की थी। बोर्ड जल्द लिखित परीक्षा का कटऑफ जारी करने की तैयारी कर रहा है।
10 पालियों के 1500 प्रश्नों में डेढ़ फीसदी सवाल गलत
भर्ती बोर्ड ने 10 पालियों की परीक्षा के लिए कुल 1500 प्रश्नों का चयन किया था, जिसमें से महज डेढ़ फीसद (25 प्रश्न) गलत पाए गए हैं। आमतौर पर प्रतियोगी परीक्षाओं में 5 फीसद तक गलत सवाल आने की संभावना रहती है। इन प्रश्नों को गोपनीय तरीके से चुना जाता है, जिससे चूक होने की संभावना रहती है।