Advertisement

Teacher Recruitment: UP में शिक्षक भर्ती का इंतजार खत्म ! आने वाले हैं अच्छे दिन

 India News UP(इंडिया न्यूज),Teacher Recruitment:UP में योगी आदित्यनाथ सरकार पिछले कुछ महीनों के दौरान रोजगार और सरकारी भर्तियों पर अधिक फोकस कर रही है। अब राज्य में संस्कृत विद्यालयों के अच्छे दिन आने वाले हैं। राज्य में राजकीय और आवासीय संस्कृत विद्यालय खोले जा रहे हैं। जबकि अलंकार योजना के तहत संचालित विद्यालयों को संवारे का क्रम भी लगातार जारी है।

आपको बता दें कि वहीं पिछले दिनों ही CM योगी ने सभी मेधावियों के लिए छात्रवृत्ति दिए जाने की शुरूआत की है। जबकि CM ने पिछले सप्ताह शिक्षकों के खाली पदों पर बहाली का ऐलान कर चुके हैं। CM योगी के ऐलान के बाद अब निदेशालय ने अपनी ओर से तैयारी शुरू कर दी है। निदेशालय राज्य में रिक्त पदों का ब्योरा एकत्रित कर रहा है।

600 से अधिक रिक्त पदों का विवरण मिल चुका है

सूत्रों के अनुसार माने तो मानदेय पर नियुक्त शिक्षकों के सापेक्ष 600 से अधिक रिक्त पदों का विवरण मिल चुका है, लेकिन अभी 2 दर्जन जनपदों से मानदेय वाले पदों की जानकारी नहीं आ पाई है। इसके विवरण मिलने के साथ ही अन्य रिक्त पदों का विवरण मिलने पर 1 हजार से अधिक पदों पर शिक्षकों के नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

4 सहायक शिक्षकों के पद हैं

राज्य में 570 एडेड संस्कृत माध्यमिक स्कूल हैं। हर स्कूल में 1 प्रिंसिपल और 4 सहायक शिक्षकों के पद हैं। इस तरह राज्य में टोटल 2850 टीचर के पद हैं। इन स्कूलों में 2018 के बाद से नियमित नियुक्ति नहीं हो पाई है। इस वजह से रिक्त पदों के सापेक्ष मानदेय पर 2 साल के लिए शिक्षकों की नियुक्ति हुई है। आपकी जानाकरी के लिए बता दें कि पहले 518 पदों पर संस्कृत शिक्षकों को नियुक्त किया गया था और अब 850 पदों पर शिक्षकों को नियुक्त किया गया है। मानदेय वाले पदों और अन्य रिक्त पदों की जानकारी संस्कृत शिक्षा परिषद द्वारा जुटाई जा रही है। अधिकारियों की माने तो जिन जनपदों से विवरण नहीं आया है उन्हें जल्द विवरण देने के आदेश दिए गए हैं।

UPTET news