UP: 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले का जल्द निकल सकता है हल, सीएम योगी चलेंगे मास्टरस्ट्रोक

 UP 69 Thousand Teacher Recruitment: लखनऊ 69000 शिक्षक भर्ती मामले पर जल्दी ही हल निकल सकता है। पीएम मोदी के साथ सीएम योगी की मुलाकात में इस मसले पर भी चर्चा हुई है। सीएम योगी ने इस मामले का राजनीतिक हल निकालने को लेकर पीएम से बात की है। यूपी में 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है। बीजेपी इस उपचुनाव में अच्छा प्रदर्शन कर कांग्रेस-सपा को करारा जवाब देना चाहती है।

बीजेपी करेगी सियासी नुकसान की भरपाई

क्योंकि लोकसभा चुनाव में विपक्ष की आरक्षण खत्म करने की बात कर माहौल बनाने की रणनीति से बीजेपी को नुकसान हुआ था। अब उस सियासी नुकसान की भरपाई के लिए बीजेपी ओबीसी वोट बैंक को बड़ा संदेश देना चाहती है। इसलिए कोशिश है कि उपचुनाव से पहले 69000 शिक्षक भर्ती मामले का हल निकाल लिया जाए। शिक्षक भर्ती मामले में आरक्षण नियमों का पालन न होने के कारण विवाद खड़ा हो गया था। बीते दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को नई सूची बनाने का निर्देश दिया था हालांकि मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया था।

बता दें इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में 69 हजार शिक्षक भर्ती के मामले में आरक्षण की अनदेखी के आरोप लगाते हुए याचिका दाखिल की गई थी। इस मामले की सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने सहायक शिक्षक भर्ती-2019 में चयनित 69 हजार अभ्यर्थियों की सूची को रद्द कर दिया था और नई सूची बनाने का निर्देश दिया था। इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट में है। (इनपुट मनीष)