कानपुर। फीलखाना क्षेत्र में एक टीचर की दबंगई का मामला सामने आया है। यहां लेडी टीचर ने होम वर्क पूरा नहीं करने पर 4 साल के बच्चे की बेरहमी से पिटाई की। बच्चा घर पहुंचा तो वह डरा सहमा था और मौसूम के गाल पर पिटाई के निशान थे। परिवारवालों ने दुलारकर पूछा तो बच्चा फफक पड़ा और बताया कि मैम ने बाल पकड़कर थप्पड़ से पीटा है। पैरेंट स्कूल पहुंचकर मामले की शिकायत प्रिंसिपल से की और पुलिस को बुला लिया। इसके बाद दोनों पक्षों की थाने में करीब तीन घंटे पंचायत चली और तब जाकर समझौता हुआ। पिटाई का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसके बाद यूजर्स दबंग लेडी टीचर की जमकर क्लास लगा रहे हैं।
थाने में हुई पंचायत
बिरहाना रोड स्थित लैप्टिवेल किड्स स्कूल है। स्कूल में फीलखाना निवासी दीपक तुलसीयान का चार साल का बेटा नसर्री का छात्र है। दीपक ने बताया कि सोमवार को बेटा विद्यालय से घर पहुंचा तो उसके चेहरे पर लाल निशान पड़े थे। वह बहुत डरा सहमा हुआ है। जब उन्होंने बच्चे से पूछा तो उसने विद्यालय की शिक्षिका द्वारा पीटने की जानकारी दी। जब उन्होंने विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो पता चला कि शिक्षिका ने बेटे के बाल पकड़ कर उसे कई थप्पड़ जड़े। इसके बाद मामला फीलखाना थाने पहुंच गया। थाने में पैरेंट्स और स्कूल प्रबंधन के बीच करीब तीन घंटे पंचायत चली।
पक्षों में आपसी समझौता
पिता का आरोप है कि लेडी टीचर पहले भी बच्चे को कईबार पीटा, लेकिन हमने स्कूूल प्रबंधक से शिकायत नहीं की। पिता का आरोप है कि लेडी टीचर दूसरे बच्चों को भी पीटती है। वहीं पूरे प्रकरण पर स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि महिला टीचर को जॉब से निकाल दिया गया है। टीचर ने लिखित माफी मांगी है। वहीं माफी मांगे जाने पर परिवारीजनों ने समझौता करते हुए अपनी तहरीर वापस ली है। एसीपी कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया है। फिलहाल इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।
- यूपी के 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, फैसले पर टिकीं कैंडिडेट्स की नजरें
- यूपी: स्थगित हुई बेसिक शिक्षकों के समयोजन की आगे की प्रक्रिया, हाईकोर्ट के आदेश के बाद बदला जाएगा नियम
- VIDEO : 69000 Shikshak Bharti in Supreme Court : 69000 शिक्षक भर्ती का मसला, कल हो सकता है कुछ बड़ा?
- 69000 Shikshak Bharti: दोनों पक्षों की निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर टिकीं, 69000 शिक्षक भर्ती मामले में सुनवाई आज
- उत्तर प्रदेश में मदरसों के ये शिक्षक फिर रहे हैं मारे-मारे, कोई वेल्डिंग कर रहा है तो कोई सिलाई कढ़ाई
- UP 69000 शिक्षक भर्ती मामला: सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई, प्रभावित छात्रों के टिकी निगाहें
- 69000 शिक्षक भर्ती मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
- 69000 शिक्षक भर्ती में सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई, छात्रों को मिल सकती है राहत?
0 Comments