Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Kanpur News: कैमरे में कैद हुआ लेडी टीचर का ‘थर्ड डिग्री’ टॉर्चर, 47 सेकेंड में 4 साल के बच्चे को जड़ दिए 8 कंटाप

 कानपुर। फीलखाना क्षेत्र में एक टीचर की दबंगई का मामला सामने आया है। यहां लेडी टीचर ने होम वर्क पूरा नहीं करने पर 4 साल के बच्चे की बेरहमी से पिटाई की। बच्चा घर पहुंचा तो वह डरा सहमा था और मौसूम के गाल पर पिटाई के निशान थे। परिवारवालों ने दुलारकर पूछा तो बच्चा फफक पड़ा और बताया कि मैम ने बाल पकड़कर थप्पड़ से पीटा है। पैरेंट स्कूल पहुंचकर मामले की शिकायत प्रिंसिपल से की और पुलिस को बुला लिया। इसके बाद दोनों पक्षों की थाने में करीब तीन घंटे पंचायत चली और तब जाकर समझौता हुआ। पिटाई का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसके बाद यूजर्स दबंग लेडी टीचर की जमकर क्लास लगा रहे हैं।

थाने में हुई पंचायत

बिरहाना रोड स्थित लैप्टिवेल किड्स स्कूल है। स्कूल में फीलखाना निवासी दीपक तुलसीयान का चार साल का बेटा नसर्री का छात्र है। दीपक ने बताया कि सोमवार को बेटा विद्यालय से घर पहुंचा तो उसके चेहरे पर लाल निशान पड़े थे। वह बहुत डरा सहमा हुआ है। जब उन्होंने बच्चे से पूछा तो उसने विद्यालय की शिक्षिका द्वारा पीटने की जानकारी दी। जब उन्होंने विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो पता चला कि शिक्षिका ने बेटे के बाल पकड़ कर उसे कई थप्पड़ जड़े। इसके बाद मामला फीलखाना थाने पहुंच गया। थाने में पैरेंट्स और स्कूल प्रबंधन के बीच करीब तीन घंटे पंचायत चली।

पक्षों में आपसी समझौता

पिता का आरोप है कि लेडी टीचर पहले भी बच्चे को कईबार पीटा, लेकिन हमने स्कूूल प्रबंधक से शिकायत नहीं की। पिता का आरोप है कि लेडी टीचर दूसरे बच्चों को भी पीटती है। वहीं पूरे प्रकरण पर स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि महिला टीचर को जॉब से निकाल दिया गया है। टीचर ने लिखित माफी मांगी है। वहीं माफी मांगे जाने पर परिवारीजनों ने समझौता करते हुए अपनी तहरीर वापस ली है। एसीपी कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया है। फिलहाल इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts