*प्रिय शिक्षक साथियों*,
अवगत कराना है कि मेंटर्स का सपोर्टिव सुपरविजन एप *12/12/2024* को अपडेट करके *योजनाबद्ध शिक्षण अभिमुखी* बनाया गया है। जिसके प्रमुख प्रश्न निम्नवत है
* *कक्षा 1,2,3 हेतु*
1- सन्दर्शिका के किस सप्ताह पर कार्य हो रहा है।
२- किस दिवस पर कार्य
3- किस कालांश पर कार्य
4- दैनिक योजना के किस भाग पर कार्य
5- कार्यपुस्तिका पर कार्य
6- किस अभ्यास पत्रक पर कार्य
7- शिक्षण योजना के अनुसार आवश्यक TLM. प्रयोग किया जा रहा/नहीं
8- शिक्षक डायरी भरी जा रही है/नहीं
9- *मैने सीख लिया* कार्य पत्रक के अनुसार साप्ताहिक आकलन ट्रैकर भरे जा रहे/नहीं
10- निपुण तालिका अपडेट की जा ना रही है।
11- उपचारात्मक शिक्षण किया जा रहा है/ नहीं
12- 5 बच्चों की कार्यपुस्तिकाओ का अवलोकन
13- WB की नियमित जाँच
14- WB के द्वितीय खण्ड *पठन अभ्यास* पर कार्य
* *कक्षा 4 से 8 तक*
1- क्या आज की शिक्षण योजना तैयार की गयी
2- क्या शिक्षण योजना के अनुसार शिक्षण किया जा रहा है।
3- LO स्पष्ट है।
4- TLM का प्रयोग किया जा रहा है
5- कक्षा कक्ष का शैक्षिक वातावरण कैसा है.
* *विद्यालय संबंधी*
1. पुस्तकालय सक्रिय है/नही
2. पिछले विजिट के सुझावों पर कार्य हुआ/नहीं
3. ईको व यूथ क्लब गठन की सूचना।
4. समय सारणी का अनुपालन।
5. मासिक पाठ्यक्रम पूर्ण होने की स्थिति।
अतएव आपसे अनुरोध है उपरोक्त अभिलेखीकरण पूर्ण करते हुए योजनाबद्ध शिक्षण करें। ताकि जनपद की अधिगम प्रक्रिया और डेटा दोनों गुणवत्तापूर्ण हो सके।
धन्यवाद.. 🙏
*साभार:* अकादमिक टीम *(exclusive)* 🚩