लखनऊ। उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट ने अधिवेशन में शिक्षकों ने कहा कि सरकार नए आयोग से हटायी गई शिक्षकों की सेवा सुरक्षा शर्तों को बहाल किये जाए।
नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र पटेल ने कहा कि सेवा सुरक्षा की शर्तें हटाने से शिक्षकों का उत्पीड़न बढ़ गया है। स्कूलों के प्रबंधक परेशान कर रहे हैं। तदर्थ शिक्षकों की बहाली और इनका करीब डेढ़ वर्ष से बकाया वेतन का भुगतान किया जाए। सम्मेलन में कार्यवाहक अध्यक्ष शैलेंद्र द्विवेदी, महामंत्री आशीष कुमार सिंह एवं कोषाध्यक्ष नंद कुमार मिश्र को चुना गया। सभी पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार पुरानी पेंशन की बहाली, लंबित शिक्षकों की पदोन्नति, सिटीजन चार्टर लागू करने समेत अन्य लंबित मांगों का निस्तारण करे।
0 Comments