Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन के लिए होगा आंदोलन

 लखनऊ। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के मंगलवार को हुए वार्षिक अधिवेशन में एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षक-कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ मिल सके, इसके लिए आंदोलन की घोषणा की

गई। डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन) में आयोजित बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष संतोष तिवारी ने कहा पुरानी पेंशन हमारा हक है। उन्होंने कहा कि इससे कम हम सबको कोई भी योजना स्वीकार नही है। पुरानी पेंशन की लड़ाई में हम सब एक साथ और एकजुट हैं। जल्द ही आंदोलन को और धार दिया जाएगा।




 वहीं अधिवेशन में उपस्थित संरक्षक व शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि एमएलसी अरुण पाठक, एमएलसी अवनीश सिंह, एमएलसी बाबूलाल तिवारी ने कहा कि सरकार शिक्षकों और कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। हम सब मिलकर आपकी समस्याओं का अवश्य समाधान कराएंगे। 2004 बैच के शिक्षकों को पुरानी पेंशन विकल्प में आ रही हर बाधा को दूर कर उसे लागू कराने का हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। अधिवेशन में प्रांतीय कोषाध्यक्ष दिलीप चौहान ने शिक्षकों के तबादले से जुड़ी समस्याओं का मुद्दा उठाया। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष शालिनी मिश्रा, अभय मिश्रा, डॉ. यशोवर्धन त्रिपाठी, मंगेश यादव, अनंत सिंह, विनीत सिंह आदि उपस्थित थे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts