लिपिक को एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते पकड़ा, निलंबित शिक्षिका को बहाल करने की एवज में मांगे थे रुपये
एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को शिक्षा विभाग के लिपिक को पचास हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन टीम ने शिक्षा विभाग में तैनात कनिष्ठ लिपिक रमाशंकर सोनकिया को रंगेहाथ पचास हजार की रिश्वत लेते दबोच लिया। टीम उसे पकड़ कर थाना सदर बाजार ले गई। जहां उससे पूछताछ की जा रही है। शिक्षा विभाग में यह दूसरे रिश्वतखोरी कांड में बाबू के पकड़ने का मामला है। बाबू एक निलंबित शिक्षिका को बहाल करने की एवज 100000 रुपये की घूस मांग कर रहा था। एंटी करप्शन टीम ने उसे 50000 रुपये की घूस लेते रखे हाथ पकड़ लिया।
0 تعليقات