Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्रदेश में 2532 चिकित्सकों की जल्द होगी भर्ती

 लखनऊ, । विधान परिषद में गुरुवार को प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था से जुड़े सपा सदस्यों व निर्दलीय सदस्य राज बहादुर सिंह चंदेल के सवालों के जवाब में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में लगातार

सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। राज्य लोक सेवा आयोग को 2,532 विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती के लिए अधियाचन भेजा गया है। इनमें से 300 से अधिक चिकित्सक मिल चुके हैं। जल्द ही बाकी पदों पर भर्ती होने से जरूरत के हिसाब से डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी। इससे लोगों को अच्छे उपचार की सुविधा मिलेगी।



डिप्टी सीएम पाठक ने सरकारी अस्पतालों के सालभर में इलाज कराने वाले रोगियों के आंकड़े भी पेश किए। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में कुल 14.29 करोड़ रोगियों ने चिकित्सीय परामर्श लिया। वहीं विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त 57.15 लाख रोगियों को भर्ती कर इलाज किया गया। उन्होंने बताया कि 13.89 करोड़ लोगों की मुफ्त पैथोलाजी जांचें भी की गईं। सपा के डा. मान सिंह यादव ने कहा कि उपमुख्यमंत्री आंकड़ों की बाजीगरी करने में माहिर हैं। इस पर डिप्टी सीएम ने पलटवार करते हुए कहा कि सपा सरकार से अब बहुत अच्छी व्यवस्था प्रदेश के अस्पतालों में है। सपा शासन में अस्पतालों का हाल किसी से छुपा नहीं है। तंज कसा कि फर्जी समाजवादियों को देखकर डा. लोहिया भी रो रहे होंगे।


रोज करीब 1.75 लाख रोगी सरकारी अस्पताल आ रहे


पाठक ने कहा, अभी प्रतिदिन करीब 1.75 लाख रोगी सरकारी अस्पतालों में आ रहे हैं। 12 हजार सड़क दुर्घटना व आग लगने इत्यादि से घायल लोग उपचार कराने आ रहे हैं। आठ हजार गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों और पांच हजार रोगियों का रोज मुफ्त आपरेशन किया जा रहा है। स्वास्थ्य महानिदेशालय में कंट्रोल रूम बनाकर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की व्यवस्था की गई है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts