Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

डीएलएड प्रशिक्षण के लिए 26 दिसंबर को जारी होगी मेरिट

 प्रयागराज। डीएलएड प्रशिक्षण 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने वाले तीन लाख 25 हजार 769 अभ्यर्थियों की मेरिट/स्टेट रैंकिंग 26 दिसंबर की दोपहर तक वेबसाइट https://updeled.gov.in पर जारी कर दी जाएगी।



प्रशिक्षण संस्थान आवंटन के तहत अभ्यर्थी विकल्प भरने के लिए 30 दिसंबर से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया रैंकवार तीन चरणों में होगी।


सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी के अनुसार रैंक एक से दो लाख 40 हजार तक के अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण संस्थान का विकल्प भरने के लिए पांच हजार रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।


30 दिसंबर से दो जनवरी तक वेबसाइट पर आवेदन करने वाले रैंक एक से 20 हजार तक के अभ्यर्थियों के संस्था आवंटन का प्रकाशन तीन जनवरी को होगा।


तीन से आठ जनवरी तक रैंक

20,001 से एक लाख तक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के संस्था आवंटन का प्रकाशन नौ से 14 जनवरी तक रैंक 1,00,001 से दो लाख 40 हजार तक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के संस्था आवंटन का प्रकाशन 15 जनवरी को होगा।


पहले या दूसरे चरण में विकल्प न भर पाने वाले ऐसे अभ्यर्थी जिनका संस्था आवंटन न हुआ हो, वे अगले चरण में आवेदन कर सकेंगे।


सचिव के अनुसार आठ जनवरी से 20 जनवरी शाम छह बजे तक आवंटित संस्थान में अभिलेखीय जांच व प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।


प्रशिक्षण संस्था की ओर से प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन रिपोर्ट/लॉक करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी निर्धारित की गई है। ऑनलाइन रिपोर्ट/लॉक न किए जाने पर लिया गया प्रवेश मान्य नहीं होगा।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts