Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पीसीएस के सफल आयोजन से आरओ/एआरओ अभ्यर्थियों में जगी उम्मीद

 प्रयागराज। पीसीएस-प्री परीक्षा के सफल आयोजन के बाद आरओ/एआरओ के अभ्यर्थियों में एक दिन में परीक्षा कराए जाने की उम्मीद जगी है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग जल्द ही इस बाबत कोई निर्णय ले सकता है।

पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 के लिए जहां 5,76,154 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे, वहीं आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा- 2023 के लिए 10,76,004 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरे हैं। केंद्र निर्धारण नीति में बदलाव के कारण आयोग ने यह दोनों परीक्षाएं दो दिन में कराने व एक समान मूल्यांकन के लिए नॉर्मलाइजेशन लागू करने का निर्णय लिया था।



इस निर्णय के विरोध में हुए आंदोलन के बाद आयोग बैकफुट पर आ गया और पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा एक दिन में कराने का निर्णय लिया। इसके लिए केंद्र निर्धारण की नीति को शिथिल किया गया और आयोग ने 22 दिसंबर को प्रदेश के सभी 75 जिलों के 1331 केंद्रों में यह परीक्षा कराई। अभ्यर्थियों को अब आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा पर आयोग के निर्णय का इंतजार है। यूपीपीएससी ने 11 फरवरी 2024 को आरओ/एआरओ के 411 पदों पर भर्ती के लिए 58 जिलों के 2387 केंद्रों में प्रारंभिक परीक्षा कराई थी, जिसमें 60 फीसदी परीक्षार्थी शामिल हुए थे। ब्यूरो


पेपर लीक के कारण यह परीक्षा निरस्त हो गई थी, जो अब दोबारा होनी है। यह परीक्षा एक दिन में कराई जाए या दो दिन में, इस पर विचार करने के लिए आयोग ने कमेटी का गठन किया है। कमेटी के गठन को एक माह से अधिक समय बीत चुका है। आयोग के सूत्रों का कहना है कि आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा भी एक दिन में कराए जाने का निर्णय लिया जा सकता है। यह परीक्षा मार्च के अंत तक कराई जा सकती है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts