Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आश्वासन: जूनियर एडेड स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती 31 मार्च से पहले होगी

 प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों के प्रधानाचार्यों और सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया इसी वित्तीय में पूरी होगी। यह आश्वासन बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने विधान परिषद में शिक्षक विधायकों द्वारा लाए गए कार्यस्थगन प्रस्ताव के जवाब में दिया।



भर्ती की समय सीमा तय न किए जाने पर सरकार पर युवाओं की अनदेखी का आरोप लगाते हुए शिक्षक विधायक डा. आकाश अग्रवाल ने सदन से बर्हिगमन कर दिया। तब कार्यकारी सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने सरकार को इसी वित्तीय वर्ष में भर्ती प्रक्रिया पूरी कराने के निर्देश दिए।परिषद में डा. आकाश अग्रवाल व राजबहादुर सिंह चंदेल ने जूनियर एडेड स्कूलों की लंबित भर्ती प्रक्रिया का मामला उठाते हुए कार्यस्थगन प्रस्ताव पेश किया।


इसमें कहा गया कि अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों के रिक्त प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक चयन परीक्षा 2021 में हुई थी। इस परीक्षा में सहायक अध्यापक के कुल 2 लाख 71 हजार 71 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से 42 हजार 66 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे जबकि प्रधानाध्यापक पद पर 14 हजार 931 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से 1544 अभ्यर्थी सफल हुए थे। इस मामले में रंजीत कुमार यादव व अन्य ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। मगर 15 फरवरी 2024 को याचिका खारिज कर परीक्षा परिणाम को कोर्ट ने सही माना था। आकाश अग्रवाल ने कहा कि नौ माह बीतने पर भी सरकार अभी भर्ती नहीं कर पाई है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts