देवरियाः बेसिक शिक्षा विभाग में अंतरजनपदीय व अंतःजनपदीय पारस्परिक तबादले की प्रकिया अगले माह से शुरू होगी। इसको लेकर गुरुजी सक्रिय हो गए हैं। जोड़ा बनाने के लिए साथी की तलाश में जुट गए हैं। कई शिक्षक गोरखपुर व दूसरे जिलों से रोज आते जाते हैं।
वे रूट के विद्यालयों में तैनाती चाहते हैं। कई शिक्षक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों के रहने वाले हैं। वे अपने गृह जिले या नजदीक के जिले में जाना चाहते हैं। इसके लिए शिक्षकों की तरफ से वाट्सएप ग्रुप में जोड़ा बनाने के लिए विवरण भेजा जा रहा है। अंतः जनपदीय व अंतरजनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण को लेकर शिक्षकों को लंबे समय से इंतजार है। वे साथी जोड़े की तलाश में अभी जुट गए हैं। शिक्षक संगठनों से जुड़े पदाधिकारी भी उनके सहयोग में लगे हैं।
ऐसे शिक्षकों का विवरण इंटरनेट मीडिया के जरिये उपलब्ध कराया जा रहा है। जो शिक्षक दूरदराज के
परिषदीय विद्यालयों में तैनात हैं, वे नजदीक के विद्यालयों में तैनाती की उम्मीद पाले हैं। ताकि विद्यालय पहुंचने में उनकी कठिनाई दूर हो सके।
अंत: जनपदीय व अंतरजनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण की तैयारी चल रही है। इससे शिक्षकों को अपने सुविधानुसार विद्यालय व जनपद में जाने का अवसर मिल रहा है। प्रक्रिया शुरू होने का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से शिक्षक अपने साथी अभी से खोज रहे हैं। इसमें संगठन की तरफ से भी सहयोग किया जा रहा है।
अनिल यादव, प्रदेश अध्यक्ष उप्र बीटीसी शिक्षक संघ
अंत: जनपदीय व अंतरजनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण की प्रक्रिया के संबंध में निर्देश मिलने का इंतजार है। नियमानुसार स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
शालिनी श्रीवास्तव, वीएसए
0 تعليقات