Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

डिग्री कॉलेजों में भर्ती होंगे 562 असिस्टेंट प्रोफेसर

 जॉब्स प्रयागराज। प्रदेश के 171 राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर (प्रवक्ता) के 562 पदों पर भर्ती होगी। उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से हाल में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को 23 विषयों के रिक्त पदों का ऑनलाइन अधियाचन भेजा गया है।

भर्ती के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा संबंधित प्रस्तावित नियमावली को शासन से मंजूरी मिल चुकी है। आयोग के स्तर से जल्द ही चयन प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है। इससे पहले 2020 में असिस्टेंट प्रोफेसर के 128 पदों पर भर्ती आई थी।


उच्च शिक्षा निदेशालय ने पहले 28 अप्रैल 2022 को 384 पदों का अधियाचन ऑफलाइन भेजा था। बाद में आयोग ने सभी रिक्त पदों की सूचना ऑनलाइन भेजने को कहा था। उच्च शिक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार राजकीय डिग्री कॉलेजों में वर्तमान में 2414 असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से जो अधियाचन भेजा गया है, उसमें वाणिज्य के सर्वाधिक 65 पद हैं। अंग्रेजी 47, समाजशास्त्रत्त् 43, रसायन विज्ञान और हिन्दी में 41-41 पद हैं। अर्थशास्त्रत्त् 37, वनस्पति विज्ञान, जन्तु विज्ञान, गणित,शारीरिक शिक्षा के 33-33, राजनीति विज्ञान 29, इतिहास, 23, भूगोल के 22 पद हैं।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts