मदरसा शिक्षक ने छात्रा के कपड़े उतारकर पीटा

 काकोरी, । दारूल फरुकिया मदरसा में रविवार की दोपहर कक्षा दो की 12 वर्षीय छात्रा के पाठ न सुना पाने पर शिक्षक ने उसे जमकर पीटा। आरोप है कि पिटाई करते हुए शिक्षक ने छेड़छाड़ की और कपड़े उतार कर डंडे-

थप्पड़ से मारा। बाल पकड़कर सिर मेज पर दे मारा। सिर में गंभीर चोट आने पर छात्रा बेहोश होकर गिर पड़ी। छात्रा के पिता ने मौलवी शिक्षक पर काकोरी थाने में केस दर्ज कराया है। रात अफसरों के आदेश पर पुलिस ने आरोपित मौलवी शिक्षक अब्दुल कारी माबूद पर पॉक्सो, छेड़छाड़, मारपीट की धारा में केस दर्ज कर लिया। परिजनों ने मदरसा पहुंचकर छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया। उधर, मदरसा संचालक परिवार के सदस्य और शिक्षक यासिर फारुकी ने आरोपों को गलत बताया है। 

UPTET news