Random Posts

शिक्षकों-शिक्षामित्रों को राज्य कर्मचारियों की भांति मिले कैशलेश चिकित्सा सुविधा

 लखनऊ। उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ ने प्रदेश सरकार से परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों व शिक्षामित्रों को आयुष्मान कार्ड की भांति, निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का सामान्य तबादला सालों से नहीं हुआ है। 




परस्पर तबादले में अपेक्षाकृत जोड़े (पेयर) कम शिक्षकों को मिलते हैं। इसलिए जिले के अंदर तथा जिले के बाहर सामान्य तबादले की प्रक्रिया भी शुरू की जाए। संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा है कि शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया भी लटकी हुए है। इससे शिक्षकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। 31 मार्च तक शिक्षकों की पदोन्नति विभाग को पूरी करनी चाहिए। चार साल से विभाग ने शिक्षकों की कोई नई भर्ती नहीं हुई। जबकि हर साल काफी शिक्षक सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इसकी वजह से स्कूलों में शिक्षक-छात्र अनुपात बिगड़ रहा है। बच्चों को पढ़ाने के लिए पर्याप्त शिक्षक नहीं मिल पा रहे हैं।

No comments :

Post a Comment

Big Breaking

Breaking News This week