Random Posts

म्यूचुअल तबादले में सेवा अवधि बाधा नहीं

 लखनऊ, बेसिक शिक्षकों के अंतर्जनपदीय पारस्परिक तवादलों की राह खुल गई है। शिक्षकों को राहत देते हुए तवादले के लिए सेवा अवधि की शर्त खत्म कर दी गई है। यानी जिले के भीतर कोई भी शिक्षक तवादले के लिए आवेदन कर सकेगा। सीडीओ की अगुआई वाली



कमिटी आवेदनों पर निर्णय लेगी। इसमें डायट के प्राचार्य, वीएसए व वित्त लेखाधिकारी भी सदस्य होंगे। सोमवार को इसका शासनादेश जारी कर दिया गया है।


म्युचुअल तवादले ग्रामीण संवर्ग से ग्रामीण व नगरीय संवर्ग से नगरीय में होंगे। अगर किसी शिक्षक के खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्यवाही चल रही

है तो कार्यवाही खत्म होने के बाद ही उसे कार्यमुक्त किया जाएगा। अगर तवादले के लिए किसी ने गलत, फर्जी दस्तावेज लगाए तो उसके खिलाफ ऐक्शन लिया जाएगा। अगर शिक्षक ने पदोन्नति के पद पर तवादले के लिए आवेदन किया है तो उसके मौलिक नियुक्ति तिथि से पदोन्नति के लिए अर्ह होने पर ही तवादला

होगा। जिन शिक्षक ने पेयर वनाकर आवेदन किया है उन्हें अनिवार्यतः कार्यमुक्त किया जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। जिन शिक्षकों का तवादला होगे, उन्हें गर्मी की छुट्टियों में कार्यमुक्त किया जाएगा। एक वार तवादला हो जाने के वाद आवेदन वापसी की अनुमति नहीं होगी। यूपी वीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने सेवा अवधि की वाध्यता खत्म होने का स्वागत किया है।

No comments :

Post a Comment

Big Breaking

Breaking News This week