Random Posts

भविष्य में महंगी होती रहेंगी दूरसंचार सेवाएं, फिर टैरिफ बढ़ाएंगी कंपनियां; रिपोर्ट में दावा

 भविष्य में महंगी होती रहेंगी दूरसंचार सेवाएं, फिर टैरिफ बढ़ाएंगी कंपनियां; रिपोर्ट में दावा

Telecom: दूरसंचार कंपनियां टैरिफ में नियमित बढ़ोतरी कर अपने राजस्व में सुधार करेंगी, जिससे उपभोक्ताओं का खर्च बढ़ेगा। 2जी उपयोगकर्ता तेजी से घट रहे हैं, और अधिक लोग महंगे 4जी व 5जी प्लान अपना रहे हैं। सेंट्रम इंस्टीट्यूशनल रिसर्च की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। 






देश में दूरसंचार सेवाओं का इस्तेमाल करना और महंगा होता जाएगा, क्योंकि कंपनियां भविष्य में नियमित रूप से टैरिफ में बढ़ोतरी करती रहेंगी। इससे दूरंसचार कंपनियों को अपने राजस्व में सुधार करने में मदद मिलेगी। कंपनियां पहले भी दिसंबर, 2019, नवंबर, 2021 और जुलाई, 2024 में तीन बार टैरिफ बढ़ा चुकी हैं।

No comments :

Post a Comment

Big Breaking

Breaking News This week