Advertisement

📢 महत्वपूर्ण सूचना – 69000 शिक्षक भर्ती मामले के संबंध में

 *📢 महत्वपूर्ण सूचना – 69000 शिक्षक भर्ती मामले के संबंध में*

`आज 69000 भर्ती प्रकरण में हुई प्रगति के बारे में शासन के उच्चाधिकारियों को विस्तृत रूप से अवगत कराने हेतु टीम की औपचारिक मुलाकात संपन्न हुई । 🙏`


*बैठक में वर्तमान स्थिति एवं न्यायालय में आगामी सुनवाई के बिंदुओं पर चर्चा रखते हुए अधिकारियों से यथाशीघ्र अपना पक्ष प्रस्तुत करने का निवेदन किया गया ।*


_अधिकारियों द्वारा आश्वस्त किया गया कि कुछ दिनों बाद (तिथि इसलिए नहीं reveal किया जा रहा क्योंकि उसी दिन फिर विपक्ष भी कूद कर पहुँच जाएगा वहां) पुनः टीम के अग्रणी सदस्य को बुलाया जाएगा,_ *जिस बैठक में सचिव परिषद एवं विधिक अनुभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे ।* उस दिन पूरे प्रकरण पर विस्तृत वार्ता होगी तथा *टीम अपने अधिवक्ताओं से परामर्श के बाद आवश्यक बिंदु शासन के समक्ष रखेगी । ⚖️*


*टीम हर स्तर पर सतत प्रयासरत है कि इस मामले में विजयश्री प्राप्त हो । ✨*


`आप सभी साथियों से विनम्र निवेदन है कि --------->>>>`


👉 आप किसी भी टीम/समूह से हों, कृपया अपने सुझाव, सहयोग और समर्थन इसी एकजुटता के साथ प्रदान करते रहें ।


*👉 सामूहिक प्रयास ही सकारात्मक परिणाम लाएंगे ।*


*⭐ सँयुक्त लीगल टीम – 69000 ⭐*

UPTET news