लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शिक्षकों के समायोजन 3.0 को लेकर शिक्षा विभाग ने अहम निर्देश जारी किए हैं। आज दिनांक 26 दिसंबर 2025 को अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में यह निर्देश दिए गए कि शिक्षक विहीन और एकल शिक्षक विद्यालयों में समायोजन की प्रक्रिया 31 दिसंबर 2025 से पूर्व पूरी की जाए।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में क्या हुआ तय?
बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए गए कि—
-
शिक्षक विहीन विद्यालयों में शीघ्र शिक्षकों की तैनाती की जाए
-
एकल शिक्षक विद्यालयों में अतिरिक्त शिक्षक का समायोजन सुनिश्चित किया जाए
-
सहायक अध्यापकों की वरिष्ठता सूची के आधार पर
👉 इंचार्ज अध्यापकों की तैनाती 31 दिसंबर 2025 से पहले कर दी जाए
शिक्षक समायोजन 3.0 का उद्देश्य
शिक्षा विभाग का मुख्य उद्देश्य है—
-
सभी विद्यालयों में न्यूनतम शिक्षक उपलब्धता सुनिश्चित करना
-
शिक्षक विहीन विद्यालयों की समस्या का समाधान
-
शिक्षण व्यवस्था को संतुलित और प्रभावी बनाना
-
प्रशासनिक व्यवस्था में पारदर्शिता लाना
किन शिक्षकों पर पड़ेगा असर?
-
ऐसे सहायक अध्यापक जो वरिष्ठता सूची में शामिल हैं
-
शिक्षक विहीन या एकल शिक्षक विद्यालयों से जुड़े शिक्षक
-
वे विद्यालय जहां छात्र संख्या के अनुपात में शिक्षक कम हैं
समयसीमा क्यों है अहम?
-
31 दिसंबर 2025 तक प्रक्रिया पूरी करने का स्पष्ट निर्देश
-
इसके बाद नई व्यवस्था जनवरी 2026 से प्रभावी मानी जा सकती है
-
देरी होने पर जिम्मेदार अधिकारियों पर प्रशासनिक जवाबदेही तय की जा सकती है
शिक्षकों के लिए जरूरी सलाह
-
अपनी वरिष्ठता स्थिति की जानकारी रखें
-
समायोजन से संबंधित किसी भी आदेश को ध्यानपूर्वक पढ़ें
-
आवश्यकता होने पर समय रहते प्रतिनिधित्व प्रस्तुत करें