इलाहाबाद [धर्मेश अवस्थी]। प्रदेश में योगी आदित्यनाथ
सरकार की पहली सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा सहायक अध्यापकों की थी। परिषदीय
प्राथमिक स्कूलों में 68500 शिक्षकों की भर्ती, प्रक्रिया के लिहाज से
अनूठी शिक्षक भर्ती। इसमें जितने उम्दा नियम तय हुए, उतनी ही बेदर्दी से
उन्हें तोड़ा गया।
लखनऊ
। बेसिक शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन कर रहे सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा
में शामिल अभ्यर्थियों को पुलिस ने रविवार शाम गिरफ्तार कर लिया। रात तक
गिरफ्तार अभ्यर्थियों को छोड़ा नहीं गया था। एएसपी टीजी हरेंद्र कुमार के
मुताबिक करीब दौ सौ शिक्षकों को गिरफ्तार किया गया है।