Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्रदर्शन कर रहे दो सौ शिक्षक अभ्यर्थी गिरफ्तार, अभ्यर्थी हाथ जोड़ते रहे,पुलिस लाठी चलाती रही

लखनऊ । बेसिक शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन कर रहे सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को पुलिस ने रविवार शाम गिरफ्तार कर लिया। रात तक गिरफ्तार अभ्यर्थियों को छोड़ा नहीं गया था। एएसपी टीजी हरेंद्र कुमार के मुताबिक करीब दौ सौ शिक्षकों को गिरफ्तार किया गया है।
शनिवार सुबह नौ बजे से बेसिक शिक्षा निदेशालय पर धरना दे रहे अभ्यर्थी रविवार को भी डटे रहे। अभ्यर्थी 33 प्रतिशत कटऑफ पर परिणाम घोषित करने के साथ ही 68,500 सहायक अध्यापकों के सभी पदों को भरे जाने की मांग कर रहे थे। दोपहर बाद पुलिस ने अभ्यर्थियों से परिसर खाली कराने का प्रयास किया तो टकराव की स्थिति पैदा हो गई। इसके चलते पुलिस ने लाठियां भांजने में भी गुरेज नहीं किया। पुलिस ने शाम चार बजे निदेशालय परिसर खाली कराते हुए दो सौ अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस द्वारा बलपूर्वक निदेशालय खाली कराने पर शिक्षक अभ्यर्थियों ने हाथ पांव जोड़े, लेकिन पुलिस ने किसी की एक न सुनी। पुलिस ने उन अभ्यर्थियों पर लाठी भी भांजी जो परिसर खाली नहीं कर रहे थे।
रात में भी पुलिस ने किया था प्रयास

बीती रात तीन बजे भी पुलिस ने अभ्यर्थियों से खचाखच भरे निदेशालय परिसर को खाली कराने का प्रयास किया था, लेकिन महिला अभ्यर्थियों के होने के चलते पुलिस को पांव पीछे खींचना पड़े। हालांकि कई महिला अभ्यर्थियों ने पुलिस पर अभद्रता का आरोप भी लगाया।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts