आधार नियमों में बड़े बदलाव की तैयारी, होटल और इवेंट आयोजकों को नहीं रखनी होगी आधार की फोटोकॉपी
नई दिल्ली। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) आधार से जुड़े सुरक्षा मानकों को और कड़ा तथा आधुनिक बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रहा है। जल्द ही ऐसे सभी होटल, कार्यक्रम आयोजक और अन्य सेवा प्रदाता संस्थान, जो ग्राहकों की पहचान के लिए आधार कार्ड की फोटोकॉपी लेते हैं, ऐसा नहीं कर सकेंगे। प्राधिकरण इस संबंध में एक नया नियम अधिसूचित करने की तैयारी में है, जिसके तहत ऑफलाइन आधार सत्यापन करने वाली सभी संस्थाओं को पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराना होगा।