Breaking Posts

Top Post Ad

स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड्स 2014-15 - पुरस्कार समारोह (लखनऊ)

स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड्स शिक्षा के क्षेत्र में विकास और उन्न्नति के लिए की गयी एक पहल है। जो की पी0 एच0 डी0 चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स और प्रसिद्ध शैक्षिक संस्था एडुऐस सर्विसेज के सहयोग से आयोजित हो रही है।इस अवार्ड का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश की स्कूली व्यवस्था को विकास और उन्नति की ओर अग्रसर कराना है , और उन्हें उनकी उत्कृष्टता के आधार पर तकनीक एवं नवीनतम शिक्षा पद्धति जैसे क्षेत्रो में बनाये कीर्तिमानों के अंतर्गत सम्मानित करना है।
इस प्रक्रिया में सरकारी और गैर सरकारी दोनों संस्थानों से नामांकन लिए जायेंगे ।
स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड्स 2014-15 (उत्तर प्रदेश संस्करण) के उद्घाटन संस्करण में उत्तर प्रदेश के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रो के श्रेष्ठ स्कूल और शिक्षा संस्थानों तक जायगा जो भारत के भविष्य निर्माण में कार्यरत हैं।
स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड्स केवल स्कूल को एक पहचान नहीं देगा बल्कि समाज में शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे स्कूलों को एक नया आयाम देगा।
अवार्ड्स के परिणामो का मूल्यांकन डाइट लखनऊ ( शिक्षा एवं प्रशिक्षण जिला संस्थान) द्वारा किया जायगा। स्कूल अपने आप को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से मनोनीत कर सकते हैं।
उल्लेखित 12 कैटेगरीज निम्नलिखित है –
नामांकन के लिए श्रेणियां :
1. डिजिटल प्रौद्योगिकी के उपयोग में उत्कृष्टता
2. सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने में उत्कृष्टता (अकादमिक)
3. समग्र लर्निंग में उत्कृष्टता
4. खेलों में उत्कृष्टता
5. कक्षा शिक्षण में उत्कृष्टता
6. विशेष जरूरते , स्कूल ऑफ़ द ईयर
7. टीचरो के लिए विकास कार्यक्रमों में उत्कृष्टता
8. Edupreneur ऑफ़ द ईयर अवार्ड
9. लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड
10. नवाचार में उत्कृष्टता
11. सर्वश्रेष्ठ आगामी स्कूल
12. सामुदायिक विकास के क्षेत्र में उत्कृष्टता
स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड्स क्या हैं?
स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड्स शिक्षा के क्षेत्र में विकास और उन्न्नति के लिए की गयी एक पहल है। जो की पी ० एच ० डी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स और प्रसिद्ध शैक्षिक संस्था एडुऐस सर्विसेज के सहयोग से आयोजित हो रही है। इस अवार्ड का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश की स्कूली व्यवस्था को विकास और उन्नति की ओर अग्रसर कराना है , और उन्हें उनकी उत्कृश्टता के आधार पर तकनीक एवं नवीनतम शिक्षा पद्धति जैसे क्षेत्रो में बनाये कीर्तिमानों के अंतर्गत सम्मानित करना है। इस प्रक्रिया में सरकारी और गैर सरकारी दोनों संस्थानों से नामांकन लिए जायेंगे ।
स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड्स 2014-15 के लिए आवेदन करने योग्य स्कूल?
स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड्स 2014-15 में उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल (सरकारी / निजी / आईएससी / आईसीएसई / सीबीएसई / आईबी / यूपी बोर्ड ) आवेदन कर सकते हैं।
नामांकन की प्रक्रिया क्या है ?
नामांकन की प्रक्रिया "नामांकन प्रपत्र" दाखिल करने के माध्यम से संपन्न होगी –
ऑनलाइन
ऑफलाइन
ऑफलाइन आवेदन किस प्रकार करे ?
एडुऐस सर्विसेज/ डाइट के प्रतिनिधि नामांकन दायर करने के लिए उत्तर प्रदेश के स्कूलों का दौरा करेंगे।
ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार करे ?
नामांकन फार्म एडुऐस(www.eduace.in) और डाईट(www.dietlucknow.org) की वेबसाइटों पर उपलब्ध हैं।
एक स्कूल विभिन्न श्रेणियों में अप्लाई कर सकता हैं?
हाँ
नामांकन दाखिल करने के लिए कोई शुल्क है?
नहीं
चयन की प्रक्रिया क्या है?
शार्टलिस्टिंग के लिए तीन राउंड होंगे-
1. ऑनसाइट नामांकन
2. डेस्क स्क्रीनिंग
3. जूरी राउंड
प्रमुख तिथियां
05 फरवरी 2015 - स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड्स की प्रेस घोषणा , नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ I
20 मार्च 2015 - अंतिम तिथि नामांकन दाखिल करने के लिए ।
21 से 25 मार्च 2015 - स्कूलों की संछिप्त सूची I
26 मार्च से 10 अप्रैल 2015 - चुने स्कूलों का दौरा
11 अप्रैल 12 अप्रैल 2015 – वेबसाइट पर फाइनलिस्ट की घोषणा (प्रत्येक श्रेणी से 5 फाइनलिस्ट होंगे)
23 अप्रैल 2015 - पुरस्कार समारोह (लखनऊ)
You may also like :


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

No comments:

Post a Comment

Facebook