पूर्ण समायोजन को टीईटी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

रसड़ा (बलिया): यूपीटीईटी पास बीएड अभ्यर्थियों ने प्रदेश सरकार पर मनमानी का आरोप लगाते हुए रविवार को श्रीनाथ मठ स्थित रामलीला मैदान में धरना-प्रदर्शन किया। धरना सभा को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष रामविचार यादव ने कहा कि सरकार सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश का शीघ्र पालन करे नहीं तो प्रदेश स्तर पर टीईटी अभ्यर्थी वृहद आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
कहाकि कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए सरकारने काउंसिलिंग तो करा ली पर अब नियुक्ति नहीं कर रहे। कहा कि प्रथम तथा द्वितीय चक्रके नियुक्ति पत्र प्राप्त किए प्रशिक्षुओं का डाटा मिलान नहीं करते हुए उन्हें नियुक्ति पत्र जारी कर दिया गया जिसमें अधिकांश फर्जी अभ्यर्थी नियुक्त किए गए हैं। इसकी जांच कर फर्जी अभ्यर्थियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।संघ के महासचिव विद्यानंद चौहान ने अभ्यर्थियों को विश्वास दिलाया कि प्राथमिक शिक्षकों के तीन लाख खाली पड़े पदों पर जब तक सभी अभ्यर्थियों का समायोजन नहीं कर दिया जाता तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। बताया कि पूर्ण समायोजन कि लिए लखनऊ में क्रमिक अनशन शुरू कर दिया गया है और इस आंदोलन को प्रदेश स्तर पर चलाया जाएगा। धरना सभा को चंद्रभान गुप्ता, सुनील कुमार, उदय प्रताप सिंह, सौरभ तिवारी, अशोक यादव, कौशल गुप्ता, बब्लू सिंह, बृजकिशोर सिंह, अनंत गुप्ता, रविंद्र कुशवाहा, अमित श्रीवास्तव, जयनाथ भारती मंजीत सिंह आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता रामविचार यादव व संचालन मीडिया प्रभारी राहुल कुमार ने किया।

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

No comments:

Post a Comment