Breaking Posts

Top Post Ad

मार्च से शुरू होगा स्कूल चलो अभियान

नौनिहालों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से एक सप्ताह बाद स्कूल चलो अभियान का आगाज होगा। 6 से 14 वर्ष तक के सभी बच्चों को शिक्षा के महत्व को समझाने के लिए स्कूल चलो अभियान को प्रभावी तौर पर संचालित करने के लिए शासन ने जनपदीय अधिकारियों को फरमान जारी किया है।
1 से लेकर 31 मार्च तक स्कूल चलो अभियान की विभिन्न गतिविधियों का कार्यक्रम तय कर दिया गया है।
इस अभियान के क्रियान्वयन के लिए प्रभावी तौर पर काम करने के निर्देश मुख्य सचिव ने जारी किए हैं।

प्रदेश सरकार ने इस वर्ष नवीन शैक्षिक सत्र की तिथि को जुलाई से बदलकर 1 अप्रैल से शुरू करने का कार्यक्रम पूर्व में ही तय कर दिया है।

1 अप्रैल से शुरू होने वाले नवीन शैक्षिक सत्र में बच्चों की प्रभावी उपस्थिति एवं नामांकन को सुनिश्चित करने के लिए शासन ने स्कूल चलो अभियान पर अब पूरा जोर लगा दिया है। स्कूल चलो अभियान की सफलता के लिए प्रदेश के मुख्य सचिव आलोक रंजन, राज्य परियोजना निदेशक सर्वशिक्षा अभियान शीतल वर्मा ने जनपद के अधिकारियों को पत्र भेजकर अभियान की सफलता के लिए प्रभावी तौर पर काम करने के निर्देश दिए हैं।

1 मार्च से शुरू हो रहे स्कूल चलो अभियान के दौरान घर-घर जाकर अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने, विभाग की बच्चों के प्रति वचनबद्धता एवं छात्रहित की भावना से अवगत कराने के लिए अधिकारियों के साथ-साथ गुरुजनों से भी सहयोग की अपेक्षा की गई है। अभियान के दौरान अध्यापक और शिक्षा मित्र विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों के साथ घर-घर जाकर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करेंगे। इसके अतिरिक्त विशेष तौर पर आउट ऑफ स्कूल बच्चों को चिन्हित करने का काम भी अभियान के दौरान किया जाएगा।

परिषदीय विद्यालयों में एक मार्च से शुरू हो रहे इस अभियान की सफलता के लिए राज्य स्तरीय समिति ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। शासन का पत्र मिलने के बाद बीएसए कार्यालय व डायट पर अभियान की सफलता के लिए कार्रवाई शुरू की जा रही है।

इस प्रकार चलेगा अभियान

स्कूल चलो अभियान के लिए शासन द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम के मुताबिक 25 से 28 फरवरी तक सभी जनप्रतिनिधियों से सहयोग उसके बाद 1 से 5 तक ब्लॉक प्रमुख बीडीसी सदस्यों को तथा ग्राम प्रधानों को बैठक कर विशेष कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसी अवधि के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री बच्चों की सूचना उपलब्ध कराएंगी। 10 से 15 मार्च तक प्रभात फेरी, जागरुकता रैली, विचार गोष्ठी आदि कार्यक्रम होंगे। 26 से 30 मार्च तक बच्चों के घर जाकर नामांकन किए जाएंगे।

http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 

You may also like :

 
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

No comments:

Post a Comment

Facebook