Breaking Posts

Top Post Ad

विभागी सत्यापन में सबकुछ 'ओके' : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

रायबरेली, जागरण संवाददाता : जिले में प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया तीन काउंसिलिंग के बाद भी पूरी नहीं हो सकी है लेकिन शासन की ओर से जारी किए गए आदेश में प्रशिक्षु शिक्षकों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन करा लिया गया है। सत्यापन में विभागीय कर्मियों को सब कुछ 'ओके' मिला है। सत्यापन के बाद सभी प्रशिक्षु शिक्षकों की रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेज दी गई है।

प्रशिक्षु शिक्षकों भर्ती प्रक्रिया के लिए जिले में 1.27 लाख अभ्यर्थियों ने 687 पदों के सापेक्ष आवेदन किया था। तीन काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद जनपद में प्रशिक्षु शिक्षकों के अभी 98 पद रिक्त हैं। प्रशिक्षु शिक्षकों की फर्जीवाड़े की खबर अन्य जनपदों में सामने आने पर बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक सर्वेद्र विक्रम बहादुर सिंह ने प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षाधिकारियों को पत्र जारी किया था। इस पत्र में उन्होंने आदेश दिया था कि नवनियुक्त प्रशिक्षु शिक्षकों के प्रपत्रों को सत्यापित करने की प्रक्रिया शुरू कराई जाए। विभागीय अफसरों द्वारा पहले तो सत्यापन कार्य को कच्छप तरीके से कार्य शुरू किया गया लेकिन बाद में तीन काउंसिलिंग में चुने गए प्रशिक्षु शिक्षकों को प्रमाण पत्रों को सत्यापित करने के लिए डायट व बीएसए के लिपिकों को लगाया गया था। विभाग द्वारा किए गए सत्यापन में प्रशिक्षु शिक्षकों के प्रमाणपत्र ओके मिले हैं।
बेसिक शिक्षाधिकारी संदीप चौधरी का कहना है कि सत्यापन की रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। नियुक्ति प्रक्रिया के संदर्भ में जो भी निर्देश दिए जाएंगे। उनका पालन प्राथमिकता के साथ किया जाएगा।



सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

Facebook