इस सत्र में भी रहेगी शिक्षकों की कमी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

इस सत्र में भी रहेगी शिक्षकों की कमी
कानपुर, जागरण संवाददाता: परिषदीय स्कूलों में रिक्त पड़े शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग तो हो गई लेकिन इन पदों के भरने की कोई संभावना नहीं है। पूर्व माध्यमिक स्कूलों में गणित विज्ञान शिक्षकों की भर्ती के लिए न्यूनतम मेरिट गिराने के बाद काउंसलिंग करवा ली गई लेकिन हाईकोर्ट की रोक के कारण एक भी अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया जा सका है।
शिक्षकों की कमी पूरी करने के लिए प्राइमरी स्कूलों में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती 2011 और जूनियर स्कूलों में 29334 सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया 2013 से चल रही है। प्रशिक्षु शिक्षकों की चार काउंसलिंग हो चुकी हैं। मूल प्रमाण पत्रों की फोटोकापी से काउंसलिंग कराने की अनुमति मिलने से एक एक अभ्यर्थी कई जिलों में शामिल हो गया। पांचवी काउंसलिंग होने को है लेकिन अब तक अभ्यर्थियों को यह नहीं पता कि वह किस जिले की भर्ती प्रक्रिया में शामिल हों। वहीं जूनियर स्कूलों में भर्ती के लिए सात चरणों में काउंसलिंग हो चुकी है। पिछले माह हुई सातवीं काउंसलिंग में सभी वर्गो के लिए न्यूनतम कटआफ जारी कर दिया गया। सभी पद तो भर गए लेकिन अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी खोजे ही नहीं मिल रहे। हालांकि नियुक्ति पर हाईकोर्ट ने भी रोक लगा रखी है। अब बेसिक शिक्षा विभाग का नया सत्र अप्रैल से शुरू हो जाएगा पर लगता है इस सत्र में भी कई स्कूल शिक्षकों की कमी से जूझेंगे। इस संबंध में बीएसए राजेन्द्र प्रसाद यादव ने बताया कि शिक्षक भर्ती के संबध में जो भी निर्देश बेसिक शिक्षा परिषद जारी कर रहा है उसके हिसाब से प्रक्रिया चल रही है।
More News you may like :
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe