मैनपुरी बढे़ंगी बीटीसी की 150 सीटें : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जनपद में बढे़ंगी बीटीसी की 150 सीटें
मैनपुरी, भोगांव: शासन स्तर पर बीटीसी 2014 की अधिसूचना की सुगबुगाहट के बीच जिले के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जिले में तीन नए कॉलेजों को बीटीसी की मान्यता के लिए फाइल शासन स्तर पर लंबित पड़ी हुई है। इन तीनों कॉलेजों को जल्द ही शासन द्वारा बीटीसी की मान्यता प्रदान करते ही जिले में डेढ़ सौ सीटों का इजाफा होना तय है। सीटें बढ़ने के बाद बीटीसी की चाहत रखने वाले युवाओं को काफी सहूलियत मिलेगी और उन्हें जिले में ही प्रवेश की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। फिलहाल जिले में 10 निजी कॉलेजों में बीटीसी प्रशिक्षण संचालित है।

दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक शिक्षक की नौकरी का रास्ता खुलता है। बीटीसी प्रशिक्षण के लिए स्नातक अर्हता वाले युवाओं को मौका दिया जाता है। प्रशिक्षण के बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा की बाधा पार करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को नौकरी के लिए ज्यादा इंतजार करना नहीं होता है। निजी कॉलेजों में बीटीसी की संबद्धता लाने के लिए जिले में कई कॉलेजों द्वारा आवेदन किया जा चुका है। शासन द्वारा निर्धारित नियमावली को पूरा करने के उपरांत कॉलेजों को सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद कार्यालय से मान्यता का पत्र दिया जाता है। 2 चक्रीय जांच को पूरा कर चुके जिले के 3 कॉलेजों की फाइलें सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद शासन की मंजूरी के लिए लंबित पड़ी हुई हैं। जिन तीन नए कॉलेजों की बीटीसी की मान्यता जल्द मिलने की संभावना है उनमें मूर्ति देवी कॉलेज कोसमा, एसएस चौहान ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूसन असरगढ़ी दन्नाहार, जीएसएम कॉलेज बेवर शामिल हैं। इन कॉलेजों में प्रारंभिक और अंतिम जांच को डायट प्राचार्य, बीएसए व एसडीएम की संयुक्त टीम द्वारा पूरा कर शासन को भेजा जा चुका है। एक कॉलेज को 50 सीटें आवंटित करने का प्रावधान है। तीनों कॉलेजों को मान्यता मिलते ही जिले में एक साथ 150 बीटीसी की सीटों का इजाफा हो जाएगा। इस संबंध में डायट प्राचार्य आरएस बघेल ने बताया कि संबंधित कॉलेजों में पैनल द्वारा सभी औपचारिकताएं एवं मानकों की जांच की चुकी है। शासन जल्द ही इन्हें बीटीसी की मान्यता दे सकता है।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe