Advertisement

307 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कराई काउंसिंलिग : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

307 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कराई काउंसिंलिग
बदायूं : डायट में पुरूष शिक्षकों की पदोन्नति के लिए काउंस¨लग कराई गई, जिसमें सैकड़ों शिक्षकों ने हिस्सा लिया। साथ ही शु्क्रवार की छूटी हुई महिलाओं की भी काउंसिलिंग कराई गई। दो बजे डायट में खत्म हुई काउंस¨लग पांच बजे तक बीएसए आफिस में कराई गई।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की पदोन्नति की काउंसिंलिग की प्रक्रिया चल रही है। जिसके अन्तर्गत शनिवार को पुरूष शिक्षकों की कांउस¨लग कराई गई। जिसमें सूची के 312 शिक्षकों में से 302 शिक्षकों ने हिस्सा लिया। साथ ही शुक्रवार को काउंसिंलिग से छूटी 5 शिक्षिकाओं की भी काउंस¨लग कराई गई।
जहां उनकी कांउस¨लग तीन कांउटर पर खंड शिक्षा अधिकारियों ने की। काउंस¨लग में शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ-साथ मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति भी जमा हुई। काउंस¨लग का समय सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक निर्धारित किया गया था। तय समय के अनुसार दो बजे तक डायट में काउंस¨लग हुई, लेकिन लगातार शिक्षकों के आने से उनकी काउंस¨लग जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में की गई।
कार्यवाही के चलते 36 शिक्षकों की पदोन्नति नहीं
विभागीय कार्यवाही के चलते 36 शिक्षकों को नियमानुसार पदोन्नति सूची से बाहर कर दिया गया है। ऐसे शिक्षक डायट में काउंस¨लग के दौरान चक्कर काट रहे हैं। मौजूदा कर्मचारियों से कुछ हल निकालने की बात कही जा रही है।
असल में तीन श्रेणियों के आधार पर शिक्षकों को बाहर कर दिया गया है। जिसमें पिछली पदोन्नति छोड़ने वाले 18 शिक्षकों को बाहर किया गया है। इसके अलावा 14 शिक्षकों पर वेतन कटने व वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही होने की वजह से बाहर हैं। साथ ही 3 शिक्षकों पर केस न्यायालय में विचाराधीन हैं। जो जेल भी काट चुके हैं व इनकी सेवाएं बाधित चल रही हैं। जबकि एक शिक्षिका को खंड शिक्षा अधिकारी की प्रतिकूल प्रविष्टि होने की वजह से पदोन्नति प्रक्रिया से बाहर किया गया है। इस शिक्षक-शिक्षिकाओं को वर्तमान पदोन्नति का लाभ नहीं दिया जाएगा।

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

UPTET news