प्रतापगढ़ : बीएसए कार्यालय में शिक्षामित्रों को नियुक्तिपत्र को लेकर
हंगामा हुआ। अंधेरा होने के चलते एडीएम की गाड़ी की हेड लाइट ही सहारा बन
गई। लोग अपने मोबाइल की रोशनी में अपने नियुक्तिपत्र देखते नजर आए।
नियुक्तिपत्र विलंब से बंटना शुरू हुआ, इस कारण अव्यवस्था फैल गई। काफी
लोग कार्यालय के बगल स्टेडियम में पहुंच गए। पूर्व सूचना के अनुसार इसे नौ
काउंटर से वितरित होना था लेकिन विलंब होने के कारण एक ही काउंटर से माइक
से बुला-बुलाकर नियुक्तिपत्र दिया जाने लगा।
इससे वहां अव्यवस्था फैल गई और सुबह से इंतजार कर रहे शिक्षामित्रों के सब्र का बांध टूट गया। अंधेरा होते ही वहां आपाधापी मच गई। सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक अफसरों ने स्थिति को काबू में करने का प्रयास किया।
शुक्रवार को जिले के दूसरे चरण के शिक्षामित्रों को नियुक्तिपत्र दिए जाने के लिए दिन में दो बजे बुलाया गया था। प्रात: दस बजे से ही कार्यालय पहुंचे शिक्षामित्र नियुक्तिपत्र का इंतजार करने लगे। दिन में लगभग पौने दो बजे बीएसए एसटी हुसैन, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी रामइंद्र यादव पहुंचे। लगभग तीन बजे जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट के प्राचार्य सुनील दत्त बीएसए कार्यालय पहुंचे। दिन में लगभग साढ़े चार बजे से नियुक्तिपत्र बंटना शुरू हुआ। इसे नौ की जगह एक ही काउंटर से माइक से नाम बुलाकर दिया जाने लगा। पहले चरण में पांच सौ नियुक्तिपत्र बांटने के लिए दिया गया था। शेष पर बीएसए के हस्ताक्षर कराए जा रहे थे। पूर्व में कार्यालय द्वारा की गई तैयारियां धरी रह गईं। शाम होने पर अंधेरा छाने लगा तो वहां कोई प्रकाश की भी व्यवस्था नहीं की गई थी। इस कारण मौजूद लोग आक्रोशित हो गए। उनका कहना था कि जब तक नियुक्तिपत्र मिल नहीं जाता वे अधिकारियों को वहां से हटने नहीं देंगे। देखते ही देखते वहां हंगामा होना शुरू हो गया। सैकड़ों महिलाएं एवं उनके साथ आए लोग आक्रोशित हो गए।
मंगाई गई हैलोजन, एसडीएम व कोतवाल ने स्थिति
संभाली : बीएसए कार्यालय में शिक्षामित्रों को नियुक्ति पत्र देने के लिए देरशाम हैलोजन की व्यवस्था कराई गई। अव्यवस्था की सूचना पर एडीएम पुनीत शुक्ला, शहर कोतवाल बलिराम मिश्र के साथ डीजीसी विवेक उपाध्याय ने वहां पहुंचकर स्थिति को कंट्रोल में किया और शिक्षामित्रों को धैर्य धारण करने की बात कही।
एसडीएम ने कहा कि सभी शिक्षामित्रों को नियुक्तिपत्र मिलेगा। वे शिक्षक बन चुके हैं। एडीएम ने कहा कि सभी को नियुक्तिपत्र दिलाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस अव्यवस्था के लिए जो भी जिम्मेदार होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। समाचार लिखे जाने तक नियुक्तिपत्र बंटवाना शुरू कर दिया गया था। रोशनी के अभाव में एडीएम की गाड़ी की रोशनी ही सहारा बनी थी।
जिलाअध्यक्ष ने नियुक्तिपत्र बांटने में किया सहयोग :
शुक्रवार को शिक्षामित्रों को नियुक्तिपत्र बांटने में आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष रीना ¨सह ने कुछ नियुक्तिपत्र स्टेडियम ले जाकर बांटा। उनके पास सैकड़ों शिक्षामित्रों की भीड़ रही।
इसके साथ ही बीएसए कार्यालय से भी नियुक्तिपत्र बंटवाए जा रहे थे।
------------------
परेशान हुई महिलाएं
प्रतापगढ़ : बीएसए कार्यालय में नियुक्तिपत्र लेने के लिए सबसे अधिक संख्या महिलाओं की रही। दूसरे चरण में 1549 शिक्षामित्रों ने काउंसि¨लग कराई थी।
इनमें से 1145 महिलाएं रहीं। इसके साथ ही 388 पुरुष व 16 विकलांग रहे। महिलाएं सुबह से ही बीएसए कार्यालय अपने अपनों के साथ पहुंच गई थीं। देर रात तक उन्हें इसके लिए परेशान होना पड़ा।
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe
इससे वहां अव्यवस्था फैल गई और सुबह से इंतजार कर रहे शिक्षामित्रों के सब्र का बांध टूट गया। अंधेरा होते ही वहां आपाधापी मच गई। सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक अफसरों ने स्थिति को काबू में करने का प्रयास किया।
शुक्रवार को जिले के दूसरे चरण के शिक्षामित्रों को नियुक्तिपत्र दिए जाने के लिए दिन में दो बजे बुलाया गया था। प्रात: दस बजे से ही कार्यालय पहुंचे शिक्षामित्र नियुक्तिपत्र का इंतजार करने लगे। दिन में लगभग पौने दो बजे बीएसए एसटी हुसैन, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी रामइंद्र यादव पहुंचे। लगभग तीन बजे जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट के प्राचार्य सुनील दत्त बीएसए कार्यालय पहुंचे। दिन में लगभग साढ़े चार बजे से नियुक्तिपत्र बंटना शुरू हुआ। इसे नौ की जगह एक ही काउंटर से माइक से नाम बुलाकर दिया जाने लगा। पहले चरण में पांच सौ नियुक्तिपत्र बांटने के लिए दिया गया था। शेष पर बीएसए के हस्ताक्षर कराए जा रहे थे। पूर्व में कार्यालय द्वारा की गई तैयारियां धरी रह गईं। शाम होने पर अंधेरा छाने लगा तो वहां कोई प्रकाश की भी व्यवस्था नहीं की गई थी। इस कारण मौजूद लोग आक्रोशित हो गए। उनका कहना था कि जब तक नियुक्तिपत्र मिल नहीं जाता वे अधिकारियों को वहां से हटने नहीं देंगे। देखते ही देखते वहां हंगामा होना शुरू हो गया। सैकड़ों महिलाएं एवं उनके साथ आए लोग आक्रोशित हो गए।
मंगाई गई हैलोजन, एसडीएम व कोतवाल ने स्थिति
संभाली : बीएसए कार्यालय में शिक्षामित्रों को नियुक्ति पत्र देने के लिए देरशाम हैलोजन की व्यवस्था कराई गई। अव्यवस्था की सूचना पर एडीएम पुनीत शुक्ला, शहर कोतवाल बलिराम मिश्र के साथ डीजीसी विवेक उपाध्याय ने वहां पहुंचकर स्थिति को कंट्रोल में किया और शिक्षामित्रों को धैर्य धारण करने की बात कही।
एसडीएम ने कहा कि सभी शिक्षामित्रों को नियुक्तिपत्र मिलेगा। वे शिक्षक बन चुके हैं। एडीएम ने कहा कि सभी को नियुक्तिपत्र दिलाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस अव्यवस्था के लिए जो भी जिम्मेदार होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। समाचार लिखे जाने तक नियुक्तिपत्र बंटवाना शुरू कर दिया गया था। रोशनी के अभाव में एडीएम की गाड़ी की रोशनी ही सहारा बनी थी।
जिलाअध्यक्ष ने नियुक्तिपत्र बांटने में किया सहयोग :
शुक्रवार को शिक्षामित्रों को नियुक्तिपत्र बांटने में आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष रीना ¨सह ने कुछ नियुक्तिपत्र स्टेडियम ले जाकर बांटा। उनके पास सैकड़ों शिक्षामित्रों की भीड़ रही।
इसके साथ ही बीएसए कार्यालय से भी नियुक्तिपत्र बंटवाए जा रहे थे।
------------------
परेशान हुई महिलाएं
प्रतापगढ़ : बीएसए कार्यालय में नियुक्तिपत्र लेने के लिए सबसे अधिक संख्या महिलाओं की रही। दूसरे चरण में 1549 शिक्षामित्रों ने काउंसि¨लग कराई थी।
इनमें से 1145 महिलाएं रहीं। इसके साथ ही 388 पुरुष व 16 विकलांग रहे। महिलाएं सुबह से ही बीएसए कार्यालय अपने अपनों के साथ पहुंच गई थीं। देर रात तक उन्हें इसके लिए परेशान होना पड़ा।
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe