Saturday, 2 May 2015

प्रतापगढ़ नियुक्ति पत्र Updates : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

नियुक्ति पत्र पाने को आधी रात तक जमे रहे शिक्षामित्र
प्रतापगढ़ : बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय। रात के 11 बजे सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों का जमघट। हर कोई नौकरी के लिए परेशान। बगल में आगे बढ़ने पर जिला स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में मानों कुंभ लगा हो।
भारी संख्या में महिलाओं की मौजूदगी होने के बाद भी विभागीय बदइंतजामी ऐसी कि रोशनी तक का इंतजाम नहीं। ऐसा पहले भी हो चुका है।

लोगों के मोबाइल की टार्च व कोतवाल की गाड़ी की हेड लाइट की रोशनी में माइक से लोगों के नाम पुकारे जा रहे थे। एक नाम लेने पर आवेदक और उनके साथ आए लोग भी नियुक्तिपत्र लेने के लिए दौड़ पड़ रहे थे। कार्यालय के भीतर बीएसए एसटी हुसैन के चेंबर में एडीएम पुनीत शुक्ल, एसडीएम सदर जेपी मिश्र, डायट प्राचार्य सुनील दत्त, डीजीसी विवेक उपाध्याय के साथ ही एमडीएम समन्वयक राजेश पाल, निर्माण समन्वयक राकेश तिवारी, नियाज अहमद, अजय शर्मा आदि बैठे रहे। शुक्रवार को आधी रात तक शिक्षक बने शिक्षामित्रों को नियुक्तिपत्र बांटे गए। आपाधापी में उनमें काफी गड़बड़ियां भी रहीं, जिसे शनिवार को ठीक कर अभ्यर्थियों को पुन: दिए गए। इसके साथ ही जिन लोगों को नियुक्तिपत्र किसी कारणवश नहीं मिल सका था उन्हें शनिवार को दिया गया। बताते चलें कि शुक्रवार की शाम से शिक्षामित्रों को नियुक्तिपत्र देना शुरू किया गया तो भारी अव्यवस्था फैल गई। सूचना मिलने पर एडीएम पुनीत शुक्ला, एसडीएम सदर जेपी मिश्र, डीजीसी विवेक उपाध्याय के साथ ही शहर कोतवाल बलिराम मिश्र ने वहां पहुंचकर लोगों को शांत कराया। कार्यालय के बगल स्थित स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में सैकड़ों महिलाएं व पुरुष बच्चों के साथ देर रात तक परेशान रहीं। रात बीत गई और शनिवार को सुबह नौ बजे से दर्जनों महिला शिक्षा मित्र अपनों के साथ पुन: कार्यालय पहुंच गईं। लगभग दस बजे जब बीएसए एसटी हुसैन कार्यालय पहुंचे तो उनसे मिल कर शिक्षामित्रों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। बीएसए के निर्देश पर रोहिणी त्रिपाठी, संदीप कुमार, मनोज कुमार आदि ने लिपिकीय त्रुटियों को तत्काल ठीक किया। इसके साथ ही जिन्हें नियुक्ति पत्र किसी कारण वश नहीं मिल सका था उन्हें दिया गया। यह कार्य दिन में तीन बजे तक चलता रहा। बीएसए ने बताया कि जिन 36 लोगों ने विकल्प पत्र नहीं भरे हें उनके बारे में जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe