एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती तीसरी काउंसिलिंग पर अड़े अभ्यर्थी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : राजकीय कालेजों में एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती पूरी होने का नाम नहीं ले रही है। दूसरी काउंसिलिंग का परिणाम जारी होने वाला है और माना जा रहा है कि उसके बाद भी बड़ी संख्या में पद खाली रहेंगे।

वह पद भरने के लिए तीसरी काउंसिलिंग कराने के बजाए नए विज्ञापन में समाहित करने की बात अभ्यर्थियों को रास नहीं आ रही है। वह चाहते हैं कि माध्यमिक शिक्षा विभाग को तीसरी काउंसिलिंग भी करानी चाहिए। राजकीय हाईस्कूल एवं इंटर कालेजों में 6645 एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती चल रही है। पहले काउंसिलिंग के बाद भी बड़ी संख्या में पद खाली रह गए सो दूसरी काउंसिलिंग कराई गई। अभ्यर्थियों के अनुसार दूसरी काउंसिलिंग का परिणाम जल्द आने वाला है। यदि इसमें सभी पद नहीं भरेंगे तो शिक्षा विभाग तीसरी काउंसिलिंग कराने के पक्ष में नहीं हैं, बल्कि नया विज्ञापन जारी करने की तैयारी है इसमें एलटी ग्रेड भर्ती में खाली पदों को भी जोड़ लिया जाएगा। अफसर भले ही इस प्रक्रिया से सहमत हों, लेकिन अभ्यर्थी इसके लिए तैयार नहीं हैं।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC