शिक्षकों में हड़कंप , शिक्षकों पर मेहरबानी की जांच के आदेश : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सहारनपुर। परिषदीय स्कूलों में 22 शिक्षकों के गैरहाजिर मिलने के बाद 12 शिक्षकों को क्लीनचिट देने के प्रकरण में विभाग ने जांच बैठा दी है। जांच शुरू होने के बाद सेटिंग गेटिंग करने वाले शिक्षकों में हड़कंप मचा है। उल्लेखनीय है कि देवबंद ब्लॉक के खंड शिक्षाधिकारी ने 22 दिसंबर को ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों में निरीक्षण किया था।

जिसमें 22 शिक्षकों को गैरहाजिर पाया गया था। लेकिन विभाग की ओर से वेतन कटौती के आदेश में 10 शिक्षकों के नाम ही शामिल किये गए। बाकी12 शिक्षकों से सेटिंग गेटिंग कर क्लीनचिट दे दी गई। अमर उजाला ने विभाग की इस करतूत को शुक्रवार के अंक में 22 में से 12 शिक्षकों को क्लीनचिट नामक शीर्षक से प्रकाशित की थी। मामला उजागर होने के बाद शिक्षकों से लेकर अधिकारियों तक हड़कंप मचा हुआ है। खंड शिक्षाधिकारी और एबीआरसी क्लीनचिट देने वाले शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगने में लगे है। एडी बेसिक राधाकृष्ण तिवारी ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दिये गए है।

निरीक्षण के दौरान गैरहाजिरी रहने वाले शिक्षकों का मामला
गैरहाजिर मिले शिक्षकों में आधे शिक्षकों पर कार्रवाई क्यों की गई है, इसकी जांच कराई जा रही है। इस संबंध में बेसिक शिक्षाधिकारी से भी जवाब मांगा जाएगा।
- पवन कुमार, जिलाधिकारी



ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC