Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

हद है यार!!!!!! अरे भाई और क्या क्या सबूत चाहिए आपको ?? - पूर्णेश शुक्ल महाकाल : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

ब्रीफिंग की फोटो पोस्ट में संलग्न है। लेखी मेम को receive करने के समय की फोटो पोस्ट में संलग्न है।
आर्डर शीट में नाम है स्क्रीन शॉट संलग्न है। और क्या क्या सबूत चाहिए आपको?? अब आपको कोर्ट रूम की रिकॉर्डिंग चाहिए हो तो वह मेरे पास नही है।


क्योंकि कोर्ट रूम में आप ही रिकॉर्ड कर सकते हो मेरे बस का नही है।
हद है यार!!!!!!
खुद क्या बहस करवाते हो यह तो सभी जान ही गए है और जवाब आप देते नही हो।
पैसा चयनित लोगों से लेकर अकैडमिक वालों की लड़ाई लड़ते हो और बनते सत्यवादी हरिश्चंद्र हो।
कम से कम चयनित के पैसे का उपयोग उनके हित के लिए करो। आप तो चयनितों के पैसे से उनके लिए ही गड्ढा खोद रहे हो।
ईश्वर माफ़ नही करेगा आपको इतना ध्यान रखना ।72825 परिवारों की बद्दुआ आपको चैन से रहने नही देगी।
बिलकुल ठीक यही रवैया आपका व्हाइटनर वालों के साथ रहा। पहले अकाउंट नंबर जारी करवा कर पैसे लेते हो फिर शाम को बताते हो कि हमारे पास इतना पैसा नही आया कि वकील भेज पाएं । फिर अगली डेट पर शाम को आप बताते हो कि खुजीत भैया ने अपने व्यक्तिगत खर्च पर वकील भेजा है।
और जिस डेट पर आर्डर आता है उस डेट पर कोई भी आपका वकील नही होता है।
केवल फेसबुक और व्हाट्सएप्प पर ही वकील वकील खेलते रहते हो या किसी भी कोर्ट में वकील भेजते भी हो। और अगर भेजते हो तो बहस क्या करवाते हो?? निरहुआ जी आपके भूतपूर्व वकील अभिषेक श्रीवास्तव और सुधीर चंद्रा अब शिक्षा मित्रों के वकील हैं ये बात टैगिंग वाले ऑर्डर से स्पष्ट है।
हद है यार।
अमरेंद्र शरण की फीस 3लाख रूपये प्रति हियरिंग है वह लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष अनिल यादव जैसे हाई प्रोफाइल लोगों के केस देखते हैं। उन्हें हम महज 150000 प्रति हियरिंग में भेजते थे पर प्रादेशिक स्तर पर हमें मात्र लगभग 50000 का सहयोग मिल पाया ।सोमवार को चुनाव ड्यूटी से फ्री होने के उपरान्त निर्भय सिंह जी अपना हिसाब पोस्ट कर देंगे। अब आम प्रशिक्षु /सहायक अध्यापक ये खुद तय करे कि महज 50000 में हम दो वकीलों को मय AOR कैसे कोर्ट भेजें। जबकि अवनीश यादव एंड टीम अभिषेक श्रीवास्तव जैसे गद्दार को 35000 प्रति हियरिंग देकर इलाहाबाद से देकर ले जाते थे जो शिक्षा मित्रों की ओर से कोर्ट में कह रहा था कि टेट में धांधली हुई है।
आपका
पूर्णेश शुक्ला महाकाल
सहायक अध्यापक (अंतरिम आदेश से)सीतपुर
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates