क्रमिक अनशन पर बैठे टीईटी अभ्यर्थी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आजमगढ़ : टीईटी अभ्यर्थियों पर बर्बर लाठीचार्ज के विरोध में उत्तर प्रदेश टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक बुधवार को अंबेडकर पार्क में हुई। इसके बाद लोग क्रमिक अनशन पर बैठ गए। शाम को मोर्चा ने मृत साथियों की आत्मा की शांति के लिए कैंडिल मार्च भी निकाला।
कैंडिल मार्च अंबेडकर पार्क से होता हुआ नगर पालिका चौराहा, बड़ादेव, काली चौरा होते हुए कलेक्ट्रेट चौराहे पर संपन्न हुआ।

जिला संयोजक रवींद्र यादव ने आरोप लगाया कि योग्य टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर रात में सोते समय निदेशालय के दोनों गेट बंद कर निर्मम लाठीचार्ज कर हजारों अभ्यर्थियों को बुरी तरह घायल कर दिया, जबकि कुछ लोगों के मरने की सूचना है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। राज्य सरकार द्वारा की गई लाठी चार्ज की मोर्चा ने ¨नदा की। जिलाध्यक्ष उमेश कुमार ने योग्य टीईटी अभ्यर्थियों पर अत्याचार के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया।

अनशन को माध्यमिक शिक्षक संघ के शैलेश राय व शेषनाथ मिश्र ने समर्थन दिया। इस अवसर पर ज्ञानेंद्र कुमार सोनी, मुकेश यादव, रामवृक्ष राम, सुजीत कुमार, विघ्नेश गौतम, मनोज कुमार ¨सह, रतन कुमार यादव, आशीष राय, राजेंद्र उपाध्याय, अमित कुमार, विनय कुमार ¨सह, मनोज पुरी, विनीत कुमार श्रीवास्तव, सुनील कुमार आदि थे।
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC