धरना प्रदर्शन : शिक्षामित्रों ने समायोजन के लिए भरी हुंकार : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

बुलंदशहर: शिक्षामित्रों ने शिक्षक पद पर समायोजन की मांग को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि बचे हुए शिक्षामित्रों का समायोजन शीघ्र नहीं किया गया तो प्रदेश के शिक्षामित्र आन्दोलन करेंगे।

बुधवार को आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं शिक्षामित्रों ने प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक पद पर समायोजन करने की मांग की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संरक्षक पूरनचंद शास्त्री ने कहा कि बचे हुए शिक्षामित्रों का समायोजन शीघ्र ही शिक्षक पद पर किया जाए। उन्होंने कहा कि समायोजन नहीं हुआ तो शिक्षामित्र सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे। जिलाध्यक्ष भागेश्वर शर्मा ने कहा कि शिक्षामित्र पिछले कई वर्षों से लड़ाई लड़ रहे हैं। कुछ शिक्षामित्र तो समायोजित हो चुके हैं जबकि काफी शिक्षामित्र अभी समायोजन से वंचित हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय पर सौंपा। उन्होंने कहा कि शिक्षामित्रों का समायोजन शीघ्र नहीं हुआ तो संगठन के पदाधिकारी आमरण अनशन पर बैठेंगे और आन्दोलन करेंगे। इस दौरान प्रवक्ता भूपेन्द्र यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीपी चौहान, राहुल पंवार, राहुल चौधरी, नरेन्द्र चौधरी, रोहित गुप्ता, चेतन चौधरी, गरिमा गुप्ता, अर्चना चौहान, रश्मि आदि मौजूद रहे।
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC