व्हाट्सएप पर अफवाह फैलाने वालों पर केस दर्ज, शिक्षा निदेशालय पर पुलिस की लाठीचार्ज से जख्मी एक युवक की मौत की अफवाह ने बुधवार को उड़ाए पुलिस के होश : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शिक्षा निदेशालय पर पुलिस की लाठीचार्ज से जख्मी एक युवक की मौत की अफवाह ने बुधवार को पुलिस के होश उड़ा दिए। पुलिसिया तहकीकात के बाद सिविल लाइंस पुलिस ने व्हाट्स एप पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस उस युवक की तलाश कर रही है जिसने सबसे पहले व्हाट्स एप पर यह खबर अपडेट की थी। 
null
शिक्षा निदेशालय पर तोड़फोड़ और विरोध प्रदर्शन करने वाले लड़कों पर पुलिस ने लाठीचार्ज करके उन्हें भगा दिया था। कुछ लड़कों को पकड़कर जेल भेज दिया। आधी रात को किसी लड़के ने एक व्हाट्स एप ग्रुप पर मैसेज लिखा कि फतेहपुर निवासी विनोद कुमार पुलिसिया लाठी चार्ज में जख्मी हुआ था। मेडिकल कालेज के पास स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बुधवार को यह खबर वायरल हो गई। दोपहर बारह बजे न्यूज ग्रुप से लेकर छात्रों के बीच मौत की खबर फैल गई। एक अफवाह ने पुलिस के होश उड़ा दिए। दोपहर में उस निजी अस्पताल के बाहर लड़कों का जमावड़ा लगने लगा। पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधिकारी भी परेशान हो गए। कुछ देर बाद जार्जटाउन पुलिस ने अस्पताल कर्मचारियों से बात करके यह साफ कर दिया कि अस्पताल में किसी छात्र की मौत नहीं हुई है।
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC