मानदेय न मिलने पर आंदोलन करेंगे शिक्षक : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सौरिख, संवाद सूत्र : वित्तविहीन शिक्षकों की बैठक में मानदेय को लेकर शासनादेश जारी न होने पर रोष दिखाई दिया। शिक्षकों ने कहा कि यदि शीघ्र मानदेय न दिलवाया गया तो वह आंदोलन करने को विवश होंगे।
यह बात वित्तविहीन शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष इलाकेदार राजपूत ने कही। वह बुधवार को आदर्श बाल विकास इंटर कालेज कायमपुर में हुई वित्तविहीन शिक्षकों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने वित्तविहीन शिक्षकों को वेतन देने का वायदा करते हुये दो करोड़ रुपये का बजट दिया है। काफी समय बीत चुका है लेकिन अब तक मानदेय को लेकर कोई शासनादेश जारी नहीं हुआ है। इसको लेकर शिक्षकों में रोष व्याप्त है। शासन को चाहिये कि वह जल्द से जल्द शासनादेश जारी कर शिक्षकों को मानदेय दिलवाए। उन्होंने कहा कि संगठन का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिलेगा और उन्हें इस समस्या से अवगत कराया जाएगा। यदि उनकी समस्याओं का निराकरण न हुआ तो संगठन आंदोलन भी करेगा। इस दौरान राजबहादुर, पुष्पेंद्र चौहान, विनय यादव, मनोज यादव, देवेश शर्मा, रामशंकर यादव, विनोद शाक्य, अनन्या व अवधेश आदि मौजूद रहे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines