11 तक पंजीकरण, 18 जुलाई तक होगा आवेदन : बीटीसी 2015 का कार्यक्रम हुआ जारी

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : बीटीसी 2015 प्रशिक्षण सत्र शुरू करने का कार्यक्रम जारी हो गया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शासन से स्वीकृत तारीखों का एलान किया। इसमें 11 जुलाई तक ऑनलाइन पंजीकरण एवं 18
जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।
सूबे की करीब 80 हजार सीटों को भरने के लिए एक माह का समय तय किया गया है। बीटीसी सत्र 2015 का विज्ञापन परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से 20 से 22 जून तक जारी किया जाएगा। ऑनलाइन पंजीकरण 23 जून से अपरान्ह एक बजे से शुरू होकर 11 जुलाई की शाम छह बजे तक जारी रहेगा। ई-चालान जमा करने की अंतिम तारीख 14 जुलाई और ऑनलाइन आवेदन पूरा करने की अंतिम तारीख 18 जुलाई होगी। अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन की त्रुटियां 20 से 22 जुलाई शाम छह बजे तक दूर कर सकेंगे। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्य अभ्यर्थियों को बुलाकर अभिलेखों की जांच नौ से 18 अगस्त के बीच पूरी करेंगे। इसके बाद जिले में रिक्त सीटों के सापेक्ष मेरिट एवं विकल्प के अनुसार चयन सूची जारी होगी और प्रवेश 21 अगस्त से 21 सितंबर तक लिया जा सकेगा।
undefined
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines