फतेहपुर, जागरण संवाददाता : बीटीसी प्रशिक्षण के बाद काउंसि¨लग करा चुके प्रशिक्षुओं को सरकारी शिक्षक बनने की खुशी चेहरे से पढ़ी जा सकती है। हाथ में नियुक्ति पत्र आने की बाट जोह रहे आवेदन कर्ता दिनभर बीएसए कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं।
अनुसूचित जनजाति के 5 शिक्षकों का चालू भर्ती में नुकसान होने की संभावनाएं हैं कारण कि इस वर्ग के आवेदनकर्ता ही नहीं मिले हैं।
शासन के निर्देश पर जिले में भी 15 हजार शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। दो चरणों में काउंसि¨लग हो चुकी है शासन स्तर के निर्णय पर 21 जून को तीसरी काउंसि¨लग कोर्ट के निर्देश पर कराई जानी बाकी है। कट आफ मेरिट के आधार पर होने वाली नियुक्ति प्रक्रिया स्थानीय स्तर पर पूरी कर ली गई है। प्रस्तावित काउंसि¨लग महज दिखावा है। इसके बाद भी सूची में किसी तरह के फेरबदल की आशा नहीं रह गई है। 15 हजार भर्ती में जिले के कोटे में 250 सीटें आई हैं जिसमें 245 सीटें ही भर पाएंगी। क्योंकि अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए किसी ने आवेदन ही नहीं किया है। काउंसि¨लग के बाद नियुक्ति पत्र दिए जाने के टोह लेने के लिए दिनभर आवेदन चक्कर काटते मिल जाएंगे। वहीं सुविधा वाले स्कूल में तैनाती पाने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं।
बीएसए विनय कुमार ¨सह ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया के तहत 25 जून को चयनित प्रशिक्षुओं को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। इसकी तैयारी विभाग कर रहा है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments