कानपुर, जागरण संवाददाता: टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक) परीक्षा की दोनों पालियों में पंजीकृत 17456 परीक्षार्थियों में 10424 परीक्षार्थी शामिल हुए। 7032 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे।
शुक्रवार को सुबह की पाली में जहां 5179 परीक्षार्थी शामिल हुए वहीं दोपहर की पाली में 5245 ने परीक्षा दी। कुल पंजीकृत परीक्षार्थियों का यह आंकड़ा सुबह की पाली में 8437 और दोपहर की पाली में 9019 था। डीआईओएस कोमल यादव ने बताया कि तीसरे और अंतिम दिन परीक्षा के दौरान किसी भी विषय के प्रश्नपत्र में गड़बड़ी नहीं हुई। देर शाम वह अपने अधीनस्थ कर्मचारियों संग परीक्षा संबंधी समस्त सामग्री माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में जमा करने को इलाहाबाद रवाना हो गए। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को गृहविज्ञान, ¨हदी, अंग्रेजी, शारिरिक शिक्षा, विज्ञान, वाणिज्य आदि ंिवषयों की परीक्षा हुई। बताते चलें कि 15 जून को हुई पीजीटी और 16 जून को टीजीटी परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्रों में गलत सवाल पूछे गये थे। इसको लेकर परीक्षार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines