शिक्षक भर्ती में मूल जिले के आवेदकों को वरीयता : 28 जून तक हर हाल में नियुक्ति पत्र बांट दिए जाएं, यहीं क्लिक कर जारी आदेश देखें

इलाहाबाद। प्राथमिक स्कूलों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए 21 जून को प्रस्तावित काउंसिलिंग में मूल जिले के अभ्यर्थियों को वरीयता मिलेगी।
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने शुक्रवार को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किया। सचिव का कहना है कि 6 जून को जारी आदेश में मूल जिले के अलावा अन्य जिले के अभ्यर्थियों को भी 21 जून की काउंसिलिंग में शामिल करने की बात कही गयी थी।

अभ्यर्थियों को हो रही कठिनाई को देखते हुए शासन ने 21 की काउंसिलिंग में केवल उसी जिले में प्रशिक्षण प्राप्त/प्रथम वरीयता के आधार पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ही सम्मिलित करने के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद यदि कोई पद खाली बचता है तो 24 जून को दूसरे जिले के अभ्यर्थियों के लिए काउंसिलिंग कराई जाएगी।
इसके लिए 22 जून की शाम तक जिले में निर्धारित पदों के प्रति भरे और खाली पदों की सूचना जनपद की एनआईसी वेबसाइट पर हर हाल में अपलोड कर दी जाएगी। 28 जून तक हर हाल में नियुक्ति पत्र बांट दिए जाएंगे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines