Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन , कट ऑफ सूची में फर्जी आवेदकों के नाम : 15 हजार शिक्षक भर्ती

जागरण संवाददाता, आगरा: 15 हजार शिक्षक भर्ती में गलत कट ऑफ जारी होने के कारण बाहर हुए अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने बीएसए को ज्ञापन देकर गृह जिले का लाभ देने की मांग की है।

परिषदीय विद्यालयों में होने वाली 15 हजार शिक्षक भर्ती की कट ऑफ सूची में फर्जी आवेदकों के नाम शामिल होने के कारण कई पात्र अभ्यर्थी लिस्ट से बाहर हो गए थे। पूरे प्रदेश में इस तरह की शिकायत आने के बाद शासन ने गलतियों को संशोधित करते हुए 21 को दोबारा काउंसिलिंग कराने के निर्देश दिए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने दोबारा काउंसिलिंग के लिए सूची संशोधित कर ली है। सूची में 13 गलत नाम को हटा दिया है। अब इनके स्थान पर मेरिट के हिसाब से नए अभ्यर्थियों को शामिल किया है। वहीं, पहली काउंसिलिंग से बाहर हुए अभ्यर्थी बीएसए कार्यालय पहुंचे। उनका कहना था कि विभाग की गलती का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। उन्हें गृह जिले का लाभ देना चाहिए। बीएसए धर्मेद्र सक्सेना ने उन्हें संशोधित सूची जारी करने और शासन के निर्देशानुसार काउंसिलिंग कराने का आश्वासन दिया है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates