चंदौली : दो सौ पदों पर जिले में चल रही शिक्षक भर्ती काउंस¨लग में बेसिक शिक्षा परिषद ने कुछ फेरबदल किया है। 21 जून को गैर जनपदों के अभ्यर्थियों की काउंस¨लग न होकर अब चंदौली जिले के अभ्यर्थियों की काउंस¨लग होगी। जबकि गैर जनपदों के अभ्यर्थी 24 जून को काउंस¨लग कराएंगे।
काउंस¨लग की यह प्रक्रिया 28 जून तक खत्म हो जाएगी। यह जानकारी बीएसए चंदना राम इकबाल यादव ने दी है। काउसं¨लग में गुरुवार को अभ्यर्थियों का हंगामा देखते हुए शुक्रवार को पुलिस व्यवस्था की गई थी।
बीएसए की देखरेख में 14 जून से चल रही भर्ती काउंस¨लग प्रक्रिया में अभ्यर्थियों का बार-बार धांधली का आरोप व्यवस्था पर चोट पहुंचा रहा था। परिषद से आई अभ्यर्थियों की सूची में एक अभ्यर्थी के दो-दो जगह नाम। शत प्रतिशत अंक, जन्म तिथि में गड़बड़ी, गलत मोबाइल नंबर आदि था। बीएसए ने ऐसे 13 लोगों को सूची से हटा दिया। शुक्रवार को नए अभ्यर्थियों की काउसं¨लग कराई गई, इसमें से सात लोग ही आए। बीएसए ने कहा कि 28 जून तक हर हाल में सभी अभ्यर्थियों की काउंस¨लग करा ली जाएगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines